झाँसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड की छठवी वार्षिक साधारण सभा का आयोजन किया गया
झाँसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड की छठवी वार्षिक साधारण सभा का आयोजन मंडलआयुक्त सभातगार में बैठक की अधयक्ष्ता डॉ आदर्श सिंह मंडलआयुक्त झाँसी द्वारा कि गई। बैठक में कंपनी कि बैलेंस शीट तथा बोर्ड रिपोर्ट का अवलोकन किया गया तथा कंपनी कि फाइनेंसियल प्रोगेर्स रिपोर्ट पर विस्तृत चर्चा हुई।
स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट्स कि विस्तृत जानकारी पी एम सी द्वारा दी गई। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी/नगर आयुक्त झाँसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड पुलकित गर्ग द्वारा सभी प्रोजेक्ट्स के बारे में सभी सदस्यों को अवगत कराया गया एवं बैठक में झाँसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अलोक यादव ,PMC के संजय माथुर आदि ।
बैठक का संचालन कंपनी सचिव हेमन्त नायक द्वारा किया गया। तथा बैठक के अंत में कंपनी सचिव हेमन्त नायक द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
30922झाँसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड की छठवी वार्षिक साधारण सभा का आयोजन किया गया