• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

30922झाँसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड की छठवी वार्षिक साधारण सभा का आयोजन किया गया

ByNeeraj sahu

Oct 26, 2024

झाँसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड की छठवी वार्षिक साधारण सभा का आयोजन किया गया
झाँसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड की छठवी वार्षिक साधारण सभा का आयोजन मंडलआयुक्त सभातगार में बैठक की अधयक्ष्ता डॉ आदर्श सिंह मंडलआयुक्त झाँसी द्वारा कि गई। बैठक में कंपनी कि बैलेंस शीट तथा बोर्ड रिपोर्ट का अवलोकन किया गया तथा कंपनी कि फाइनेंसियल प्रोगेर्स रिपोर्ट पर विस्तृत चर्चा हुई।
स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट्स कि विस्तृत जानकारी पी एम सी द्वारा दी गई। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी/नगर आयुक्त झाँसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड पुलकित गर्ग द्वारा सभी प्रोजेक्ट्स के बारे में सभी सदस्यों को अवगत कराया गया एवं बैठक में झाँसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अलोक यादव ,PMC के संजय माथुर आदि ।
बैठक का संचालन कंपनी सचिव हेमन्त नायक द्वारा किया गया। तथा बैठक के अंत में कंपनी सचिव हेमन्त नायक द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

Jhansidarshan.in