• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

30922उपमुख्यमंत्री ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से किया सीधा संवाद

ByNeeraj sahu

Oct 26, 2024

उपमुख्यमंत्री ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से किया सीधा संवाद

** माननीय उपमुख्यमंत्री ने ग्राम भोजला में पुष्टाहार उत्पादन इकाई के साथ जनपद में विभिन्न परियोजनाओं का किया लोकार्पण

झाँसी : आज उपमुख्य उ0प्र0 शासन केशव प्रसाद मौर्य जी द्वारा प्रधान नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जनपद झांसी की ग्राम पंचायत भोजला में निर्मित कराये गये टी. एच. आर. भवन का लोकार्पण व जनपद की स्वयं सहायता समूह की महिलालों से सीधा संवाद ग्राम भोजला में किया गया।
सीधा संवाद के दौरान उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि मेरी माताएं-बहनें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सपनों को साकार कर रही हैं। प्रधानमंत्री जी को मातृशक्ति की अत्यधिक चिंता एवं उन पर भरोसा रहता है। आज इस पुष्टाहार उत्पादन इकाई का लोकार्पण आंगनबाडी के पर आने वाली गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को वितरित किये जाने वाले पोषाहार को तैयार करने के लिए किया गया है। बुन्देलखण्ड में अन्ना पशुओं की समस्या के निदान हेतु शीघ्रता के साथ योजना तैयार की जा रही है। वीरांगना महारानी झलकारी बाई की विचारधारा का अनुपालन हमारी माताओं-बहनों द्वारा किया जा रहा है। इस क्षेत्र के आंगनबाडी केन्द्रों में जो पोषाधार वितरित होगा, वह इस भोजला ग्राम की पुष्टाहार उत्पादन इकाई में तैयार किया हुआ होगा। पूर्व की अपेक्षा अब निर्मित पोषाहार गुणवत्ता में कई गुना अधिक बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में प्रदेश के विकास में हमारी मातृशक्ति का महत्वपूर्ण योगदान है। समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किये गए पोषाहार की गुणवत्ता और अधिक बेहतर होगी। प्रदेश सरकार अभी और 10 लाख समूहों का गठन करने जा रही है, इन समूहों के गठन के पश्चात लगभग 01 करोड़ महिलाओं को रोजगार प्राप्त हो सकेगा। हमारी सरकार द्वारा प्रधान उज्जला योजना के तहत 01 करोड़ 70 लाख परिवारों को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराये गये है। प्रधानमंत्री जी ने उ0प्र0 में 46 हजार से भी अधिक लोगों को आवास एवं शौचालय बनवाकर दिये हैं। हमारी सरकार द्वारा गांव के विकास के लिये DBT के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थी के खाते में भेजने का कार्य किया है। प्रधानमंत्री जी के निर्देशन में 40 करोड़ से भी अधिक लोगों के निःशुल्क खाते जन-धन योजना के तहत खोले गए हैं। जनता के आशीर्वाद के बल पर हमें आपकी सेवा का यह दायित्व प्राप्त हुआ है। हमारी सरकार मैं किसी भी व्यक्ति के साथ भेदभाव नहीं किया जाता है। हम इसी प्रकार आपकी सेवा निरंतर करते रहे, इस हेतु आप सभी सदैव हमें अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करें।

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार गौतम, मेयर रामतीर्थ सिंघल, विधायक मऊरानीपुर डॉ0रश्मि आर्या, विधायक बबीना राजीव सिंह पारीछा, विधायक गरौठा जवाहर लाल राजपूत, एमएलसी श्रीमती रमा निरंजन, जिला अध्यक्ष भाजपा जमुना प्रसाद कुशवाहा, महानगर अध्यक्ष मुकेश मिश्रा, संजीव श्रृंगीऋषि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस मौके पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस, मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरूण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान सहित सभी जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहें।

 

 

Jhansidarshan.in