दिव्यांगजन प्रमाण पत्र जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में भी बनवायें: मण्डलायुक्त
** जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ वितरण जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में करायें
** मण्डलीय/जिलाधिकारी स्तरीय अधिकारीगण 10 गांवों का स्थलीय भ्रमण कर मूलभूत आवश्यकताओं की प्रतिपूर्ति का फीडबैक देंगे
** सहायक आयुक्त औषधि के बैठक में अनुपस्थित रहने व बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़ने पर निलम्बन प्रस्ताव के निर्देश
** संयुक्त आयुक्त बाट-माप विभाग के बैठक में अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण के निर्देश
** एसडीएम, बीडीओ क्षेत्र की गौशालाओं का सप्ताह में दो बार निरीक्षण करें
** खाद बीज का वितरण पूर्ण पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित करायें
** गुण्डा एक्ट, सम्पत्ति जब्तीकरण एवं विद्युत चोरी के प्रकरणों में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें
** नये भू-माफियाओं को चिन्हित करने, पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश
** त्यौहारों के दृष्टिगत मिलावटी, नकली, अवैध शराब पर सख्त कार्यवाही के निर्देश
झांसी: आज मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे की अध्यक्षता में मण्डलीय समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में उन्होने कहा कि दिव्यांगजनों को विकलांगता प्रमाण पत्र बनवाने हेतु विभिन्न कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है, जिसके दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग यह सुनिश्चित करें कि तहसीलों में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस में भी दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र बनवायें।
मण्डलायुक्त ने विकास कार्यो की समीक्षा करते हुये सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ वितरण कार्यक्रम मा0 जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सुनिश्चित करायें। उन्होने जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ वितरण की वास्तविकता परखने के लिये सभी मण्डलीय/जिला स्तरीय अधिकारीगण 10 गांवों का स्थलीय भ्रमण कर मूलभूत आवश्यकताओं की प्रतिपूर्ति का फीडबैक देने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सभी विभाग 15 दिन के अन्तर्गत यह सुनिश्चित करें कि उनके विभाग से सम्बन्धित योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को संतृप्तीकरण कर दिया गया है। उन्हाने कहा कि निरीक्षण करने वाले अधिकारीगण विभिन्न विभागों से सम्बन्धित क्रियाकलापों एवं मूलभूत आवश्यकताओं पर विशेष फोकस करते हुये निरीक्षण आख्या उपलब्ध करायेंगे।
मण्डलायुक्त ने औषधि प्रशासन के कार्यो की समीक्षा करते हुये प्रगति रिपोर्ट शून्य होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये सहायक आयुक्त औषधि ए0के0 पालीवाल के बैठक में अनुपस्थित रहने व बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़ने पर निलम्बन प्रस्ताव के निर्देश दिये। इसी प्रकार बाट-माप विभाग की समीक्षा के दौरान प्रगति नहीं होने पर संयुक्त आयुक्त बाट-माप विभाग के बैठक में अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये। जीएसटी राजस्व संग्रह के सापेक्ष प्रगति कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये बड़ी फर्मो के साथ ही छोटी फर्मो पर भी विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिये। उन्होने उपस्थित जिलाधिकारियों से कहा कि रुचिपूर्वक कार्य न करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु पत्र शासन को प्रेषित किया जाये। उन्होने मण्डी में राजस्व की वसूली में वृद्धि के लिये कार्ययोजना हेतु मण्डी सचिव को निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने गौशालाओं की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि सम्बन्धित क्षेत्र के एसडीएम, बीडीओ क्षेत्र की गौशालाओं का सप्ताह में दो बार निरीक्षण करते हुये आख्या उपलब्ध करायें। उन्होने किसानों को खाद बीज का वितरण पूर्ण पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित कराने के निर्देश देते हुये कहा कि खाद वितरण केन्द्रों पर कन्ट्रोल रुम का नम्बर सहित वरिष्ठ अधिकारियों के मोबाइल नम्बर अनिवार्य रुप से प्रदर्शित करायें जायें। उन्होने खाद बीज की उपलब्धता अभी से सुनिश्चित करने के लिये प्रतिदिन/साप्ताहिक डाटा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, पीएम कुसुम योजना सहित किसानों के लिये जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ पात्रता के आधार पर सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।
विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान मीटर रीडरों की आ रही शिकायतों के दृष्टिगत मण्डलायुक्त ने कहा कि ऐसे मीटर रीडरों/जिम्मेदार अभियंताओं के विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाये। उन्होने टहरौली क्षेत्र में विद्युत पोलों के झुकने तथा तारों के लटकने की समस्या का निस्तारण कराने के निर्देश दिये। उन्होने लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिये कि सभी मार्गों पर झाड़ियों की साफ-सफाई सुनिश्चित करायें, जिससे आमजन मानस का आवागमन सुरक्षित होने के साथ ही सुगमतापूर्वक हो सके। उन्होने सेतु निर्माण निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन सेतुओं के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होने ग्राम पंचायतों में ग्रामीण स्टेडियम के निर्माण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने ट्रैफिक समस्या के दृष्टिगत आरटीओ को प्रभावी कार्ययोजना प्रस्तुत करने के साथ ही शहर में अवैध वाहनों के संचालन तथा प्रमुख मार्गों पर अवैध रुप से वाहनों के खड़े होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने बिना नम्बरों के वाहनों के संचालन पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुये अंकुश लगाने के निर्देश दिये।
उद्योग विभाग की समीक्षा करते हुये मण्डलायुक्त ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभान्वित कराने के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिये कि नगर निगम क्षेत्र में नगर निगम तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायती राज विभाग का सहयोग प्राप्त कर पात्र लाभार्थियों का चयन सम्बन्धी कार्यवाही सुनिश्चित करायें।
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण की समीक्षा में निर्देश दिये गये कि विगत वर्ष में शासन द्वारा लक्षित आवास योजना से अवशेष लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाये। उन्होने कहा कि अधिकारी ग्रामीण स्तर पर आवास योजना के पात्र लाभार्थियों के सर्वे का कार्य शीध्रता के साथ पूर्ण करें। इसके साथ ही सीएम डैश पोर्टल पर अपनी विभागीय प्रगति सम्बन्धी डाटा की फीडिंग गम्भीरतापूर्वक करें, जिससे पोर्टल पर वास्तविक प्रगति की स्थिति अद्यतन हो सके।
पंचायती राज विभाग की समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन द्वारा मनरेगा में लक्षित कार्यो को अधिकारी गम्भीरता के साथ पूर्ण करें। 5वें वित्त आयोग एवं 15वें वित्त आयोग में लक्षित कार्यो की प्रगति हेतु ग्राम पंचायतों में सम्बन्धित की जिम्मेदारी तय की जायें। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के अवशेष लाभार्थियों के व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण कार्य जिला पंचायती राज अधिकारी झांसी, ललितपुर एवं जालौन शीघ्रता के साथ सुनिश्चित करें।
बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा में मण्डलायुक्त ने सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा विभाग को निर्देश दिये कि आपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों में निर्धारित 15 मानकों पर संतृप्तिकरण का कार्य पूर्ण किया जाये। इसके साथ ही विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति एवं मध्यान्ह भोजन की प्रगति में वृद्धि हेतु ग्राम शिक्षा समिति के सदस्यों का सहयोग लिया जाये।
पेंशन (निराश्रित महिला पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन एवं दिव्यांग पेंशन) की समीक्षा में मण्डलायुक्त ने सम्बन्धित मण्डलीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि पात्र लाभार्थियों के पेंशन सम्बन्धी आवेदनोें के सत्यापन में लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायें। इसके साथ ही पेंशन योजना से अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करायें।
बैठक में पंचायतीराज विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, व्यवसायिक शिक्षा विभाग एवं उद्योग विभाग, महिला कल्याण विभाग एवं समाज कल्याण विभाग की प्रगति से अवगत कराया गया तथा योजनाओं के क्रियान्वयन में मण्डलायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये।
मण्डलायुक्त ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुये गुण्डा एक्ट, सम्पत्ति जब्तीकरण एवं विद्युत चोरी के प्रकरणों में प्रभावी कार्यवाही के साथ ही नये भू-माफियाओं को चिन्हित करने, पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिये। उन्होने आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत मिलावटी, नकली, अवैध शराब पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये। उन्होने प्रवर्तन कार्यो के निरीक्षण हेतु सम्बन्धित क्षेत्र की पुलिस थाना से फोर्स लेकर कार्यवाही के निर्देश दिये। उन्होने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने समकक्ष अधिकारी के साथ फुट पेट्रोलिंग अवश्य करें। उन्होने पटाखा बाजारों के स्थल चयन सम्बन्धी कार्यवाही के सम्बन्ध में कहा कि खुले स्थानों पर ही अनुमति दी जाये, जिसमें अग्नि सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम होने चाहिए।
बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी, जिलाधिकारी झांसी अविनाश कुमार, जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी श्रीमती सुधा सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जालौन डाॅ0 दुर्गेश कुमार, पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो0 मुश्ताक, अपर आयुक्त प्रशासन उमाकान्त त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी झांसी जुनैद अहमद, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी जे0बी0 शिंदे, अपर निदेशक स्वास्थ्य डाॅ0 सुमन, सीएमओ झांसी डाॅ0 सुधाकर पाण्डे, सीएमओ ललितपुर डाॅ0 इम्तियाज अहमद, सीएमओ जालौन डाॅ0 एन0डी0 शर्मा, संयुक्त विकास आयुक्त ऋषिमुनि उपाध्याय, मुख्य विकास अधिकारी ललितपुर कमलाकान्त पाण्डेय, जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व झांसी वरुण कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जालौन संजय कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ललितपुर अंकुर श्रीवास्तव, अपर नगर आयुक्त कमर, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या एस0एन0 त्रिपाठी, संभागीय परिवहन अधिकारी प्रभात पाण्डेय, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता सहित सम्बन्धित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।