प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मिलेंगे 02 निःशुल्क एल०पी०जी० सिलेण्डर रिफिल
प्रमुख सचिव, खाद्य तथा रसद विभाग उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 02 निःशुल्क एल०पी०जी० सिलेण्डर रिफिल प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया है। उक्त योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रथम चरण में माह अक्टूबर, 2024 से दिसम्बर, 2024 तथा द्वितीय चरण में जनवरी, 2025 से मार्च, 2025 तक लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल प्रदान किया जाना है।
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जनपद झांसी में प्रधानमंत्री उज्ज्वला के 267406 लाभार्थी हैं इनमें से सर्वप्रथम आधार प्रमाणित 156239 लाभार्थियों को निःशुल्क एल०पी० जी० सिलेण्डर रिफिल का वितरण किया जाएगा। तदोपरान्त जैसे-जैसे लाभार्थियों के आधार प्रमाणित होते जायेगें उसी क्रम में उन्हें उक्त योजनान्तर्गत आच्छादित करते हुए निःशुल्क सिलेण्डर का वितरण किया जाएगा। इस योजना के लाभार्थी अपनी धनराशि से गैस सिलेण्डर रिफिल प्राप्त करेगा जिसके 03 से 04 दिन के उपरांत इस योजनान्तर्गत दी जाने वाली सब्सिडी उसके आधार प्रमाणित बैंक खाते में डी०बी०टी० के माध्यम से धनराशि भेजी जायेगी।