झांसी : जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कृष्ण पाल सिंह द्वारा।जनपद के समस्त दिव्यांगजनों को सूचित किया जाता है निदेशालय स्तर से दिव्यांग पेंशन की द्वितीय त्रैमासिक किश्त की धनराशि का प्रेषण एकाउण्ड बेस्ट के स्थान पर आधार बेस्ट पेमेंट प्रणाली के माध्यम से अद्यतन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि दिव्यांग पेंशन की द्वितीय किश्त की धनराशि प्राप्त करने हेतु समस्त दिव्यांगजनों को अपने बैंक खाते में NPCI (National Payment Corporation Of India) Mapper की प्रक्रिया को पूर्ण कराना अत्यन्त आवश्यक है। खाते में NPCI करने के लिए बैंक द्वारा एक फार्म भरवाया जाएगा, साथ ही खाताधारक के हस्ताक्षर लिए जाएंगे।
उन्होंने समस्त दिव्यांगजनों से अनुरोध किया है कि जिस खाते में आप पेंशन लेना चाहते है संबंधित बैंक में जाकर उस खाते में अपना आधार प्रमाणीकरण एवं NPCI (National Payment Corporation Of India) Mapper की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
खाते में NPCI करने के लिए बैंक द्वारा एक फार्म भरवाया जाएगा, साथ ही खाताधारक के हस्ताक्षर लिए जाएंगे।