आयुक्त , खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, लखनऊ एवं जिलाधिकारी झॉसी के आदेशानुसार दीपावली, भैयादोज त्योहारों में जन सामान्य को शुद्ध खाद्य पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चि करने हेतु जनपद झाँसी में दिनांक- 17/10/2022 से 22/10/2022 तक विशेष छापामार अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें विशेषकर खोया, मिठाईयां, दूध एवं दुग्ध पदार्थ के नमूने जॉच हेतु संग्रहीत किये गये हैं। दिनांक – 21/10/2022 तक कुल 22 नमूनें जॉच हेतु संग्रहीत किये गये हैं, जिसमें 05 खोया, 03 खाद्य तेल, 06 दूध, 01 पनीर, 04 बर्फी, 01 सोनपापडी एवं 02 अन्य खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहीत कर खाद्य विश्लेषक को प्रेषित किये गये हैं एवं छापामार टीम द्वारा खराब होने के कारण 90 किग्रा खोया नष्ट कराया गया तथा 50 किग्रा कुंडा को जब्त कर नमूना संग्रहीत कर खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला को प्रेषित कर दिया गया है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
आज दिनांक- 21/10/2022 को सीपरी बाजार, झॉसी स्थित खाद्य प्रतिष्ठानों को जागरूक किया गया, जिसमें खुले में मिठाईयां तथा खाद्य पदार्थ न रखने न बेचने, मिठाईयों को सही ढंग से रखने के बारे में बताया गया तथा यह भी बताया गया मिठाईयों पर उपयोग तिथि भी अंकित करना सुनश्चित करें तथा बिल देते समय प्रतिष्ठान का खाद्य लाइसेंस / पंजीकरण अंकित करना सुनिश्चित करें।