• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

211022शहीद पुलिसकर्मियों को ‘पुलिस स्मृति दिवस’ पर किया गया नमन

ByNeeraj sahu

Oct 22, 2024

राष्ट्र एवं समाज की सेवा करते हुए, कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले शहीद पुलिसकर्मियों को ‘पुलिस स्मृति दिवस’ पर किया गया नमन

21 अक्टूबर, ‘पुलिस स्मृति दिवस’ के रूप में उन शहीद पुलिसकर्मियों की याद में मनाया जाता है, जिन्होंने अपने कर्तव्य पथ पर बिना अपने प्राणों की परवाह किये राष्ट्र एवं समाज की सेवा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर करके अपना नाम इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में अंकित कराया । यह गौरव गाथा 62 वर्ष पुरानी है। आज ही के दिन 21 अक्टूबर, 1959 को लद्दाख के बर्फीले क्षेत्र में नियमित गस्त पर निकले ‘केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल’ के दस जवान गस्त कर रहे थे। स्वचालित हथियारों एवं मोर्टारों से लैस चीनी सैनिकों के द्वारा छल पूर्वक एम्बुश लगाकर उन पर हमला कर दिया गया। साधारण हथियारों के बावजूद माँ भारती के सपूतों द्वारा अपने मातृभूमि की रक्षा के लिए वीरतापूर्वक चीनी सैनिकों का मुकाबला करते हुए कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया।
इस गौरवमयी अवसर पर आज श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी श्री जोगेन्द्र कुमार महोदय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी महोदय तथा जिला कमांडेंट 33 वीं वाहिनी पीएसी झांसी द्वारा कर्तव्य पथ पर राष्ट्र एवं समाज सेवा का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत करते हुए प्राणोत्सर्ग करने वाले शहीद पुलिसकर्मियों के अदम्य साहस, वीरता, पराक्रम एवं शौर्य को नमन करते हुए उनकी स्मृति में शहीद स्मारक पुलिस लाइन झांसी में पुष्प चक्र अर्पित किए गये ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नेपाल सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर राधेश्याम राय, क्षेत्राधिकारीगण प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन झांसी के साथ 33वीं वाहिनी पीएसी, राजकीय रेलवें पुलिस, अग्निशमन, कारागार आदि विभागों से अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Jhansidarshan.in