• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

171222रेलवे पेंशनर एसोसिएशन के अधिवेशन में सम्मानित किये गये 28 बुजुर्ग पेंशनर्स

ByNeeraj sahu

Oct 14, 2024

रेलवे पेंशनर एसोसिएशन के अधिवेशन में सम्मानित किये गये 28 बुजुर्ग पेंशनर्स

झांसी। पेंशनर डे के अवसर पर रेलवे पेंशनर एसोसिएशन का 25 वां वार्षिक अधिवेशन में एडीआरएम विवेक मिश्रा के मुख्य आतिथ्य, डिप्टी मैनेजर मीना रीजनल मैनेजर स्टेट बैंक, अजय दीक्षित के विशिष्ट आतिथ्य एवं आरके सहारिया की अध्यक्षता मैं संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में बैंक मैनेजर दिव्या बनर्जी, केनरा बैंक के मैनेजर सब्यसाची, रेलवे अस्पताल की एसीएमएस डॉक्टर निरंजन, रवि प्रकाश एवम रेलवे पेंशनर्स के 500 से अधिक आजीवन सदस्य, सभी शाखाओं के अध्यक्ष, सचिव उपस्थित रहे।
रेलवे पेंशनर एसोसिएशन द्वारा आयोजित अधिवेशन में प्रस्ताव पारित किया गया कि पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल किया जाए, रेलवे पेंशनर्स को 65 वर्ष, 70 वर्ष, 75 वर्ष एवं 80 वर्ष पर 5,5 प्रतिशत पेंशन की बढ़ोतरी की जाए, उम्मीद कार्ड पर सीधा प्राइवेट अस्पतालों में इलाज किया जाए, रेलवे पेंशनर्स को मैनुअल पास दिए जाए, नगरा से रेलवे स्टेशन आने के लिए फूट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाए, रेलवे अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की जाए। मंडल के पदाधिकारियों ने बताया की आजीवन सदस्य के अलावा 100 रू0 वार्षिक सदस्य बनाने का ही प्रावधान है, जिसमें हजारों की संख्या में शाखाओ में सदस्य है, सरकार वरिष्ठ नागरिकों पर ध्यान कम दे रही है जबकि है वरिष्ठ नागरिक हमारी धरोहर है। इनको अच्छी से अच्छी सुविधाएं मिलनी चाहिए। इस अवसर पर 75 वर्ष 80 वर्ष एवं अधिक आयु वर्ष के 28 रेलवे पेंशनर्स का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन एसके अग्निहोत्री एवं आभार अंचल अरजरिया मंडल कार्यकारी अध्यक्ष ने व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रदीप श्रीवास्तव, खड़क सिंह, आरके उदैनिया, संतोष पंथी, पाल सिंह, अशोक ठकराल, महेंद्र सहरिया, दिनेश तिवारी, एमके तिवारी, रामबाबू त्रिपाठी, कैलाश मालवीय, आरके राय, प्रदीप पांडे, आईके पांडे, एचके विश्वकर्मा, भागवत प्रसाद आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in