भारतीय डाक विभाग आधुनिकीकरण एवं डिजिटल सेवा के मार्ग पर प्रशस्तः सांसद झाँसी ललितपुर लोकसभा क्षेत्र अनुराग शर्मा जी
नोडल डिलीवरी सेन्टर झाँसी के भवन बनने से पासल वितरण सेवाओं में सुधार होगा: चीफ पोस्टमास्टर जनरल लखनऊ कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा
नोडल डिलीवरी सेन्टर झाँसी के भवन बनने से पार्सल वितरण सेवाओं में आएगी पारदर्शिता चीफ जनरल मैनेजर (पार्सल) नई दिल्ली श्री उ अजय कुमार राय
नोडल डिलीवरी सेन्टर झाँसी के भवन बनने से पार्सल वितरण सेवा की गुणवत्ता और बेहतर होगी प्रवर अधीक्षक डाकघर, झांसी मण्डल बालकृष्ण पाण्डेय
आज दिनांक 17.12.2022 को नोडल डिलीवरी सेन्टर झाँसी के नव-निर्मित भवन का उद्घाटन माननीय सांसद झाँसी ललितपुर लोकसभा क्षेत्र अनुराग शर्मा जी के कर कमलो एवं विशिष्टि अतिथि उत्तर प्रदेश के चीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा जी चीफ जनरल मैनेजर (पार्सल) नई दिल्ली अजय कुमार राय जी, आगरा परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल माननीय राजीव उमराव जी व प्रवर अधीक्षक डाकघर झाँसी मण्डल बाल कृष्ण पाण्डेय जी की मौजूदगी में किया गया।
इस अवसर पर माननीय सासद झाँसी-ललितपुर लोकसभा क्षेत्र, अनुराग शर्मा जी ने अपने आशीर्वचन मे कहा कि अभी तक हमारे सामाजिक परिवेश में चेकों को पीछे छोड़ते हुये डाक विभाग दिन प्रतिदिन आधुनिकी करण एवं डिजिटल सेवा का विकास कर रहा है जिस उद्देश्य की पूर्ति हेतु आज झाँसी प्रधान डाकघर परिसर में नोडल डिलिवरी सेंटर का निर्माण माननीय यशस्वी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेत्रत्व में किया गया है | जिससे कि आम जन मानस को पार्सल वितरण की अग्रणी सेवा प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि डाक विभाग में बदलते स्वरूप मे प्रत्येक कर्मचारी को टेक्नोलोजी को अपनाना बहुत जरूरी है।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के चीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा जी द्वारा बताया गया कि भारत सरकार द्वारा जनता की सेवा के उद्देश्य से कई प्रकार के योजनाएं धरातल पर है जैसे आधार, जन सेवा केन्द्र, पासपोर्ट सेवा, सुकन्या समृद्धि एवं बचत खाता सहित अन्य लाभदायक योजनाओं को डाक विभाग के माध्यम से आम जन तक पहुँचा रहा है। इसी कड़ी में पार्सल वितरण की सेवाओं में सुधार करने के उद्देश्य से नोडल डिलीवरी सेन्टर झाँसी के भवन का निर्माण कराया गया है। जिससे कि बड़े बड़े पार्सलों के वितरण में आने वाली दिक्कतों को दूर कर सीधे उपभोक्ताओं को सही समय पर वितरण कराया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना काल में डाक विभाग द्वारा IPPB खाते एवं AePS लेन देन द्वारा लाखों लोगो को लाभान्वित किया गया है।
इस अवसर पर चीफ जनरल मैनेजर (पार्सल) नई दिल्ली अजय कुमार राय ने अपने वक्तव्य में कहा कि वर्तमान मे भारतीय डाक विभाग को वितरण सेवा में कोरियर सेवाओं से कड़ी टक्कर मिल रही है जिस कारण पार्सल सेवाओं को उन्नयन स्थिति तक पहुंचाने के उद्देश्य से नोडल डिलिवरी सेंटर का निर्माण प्रधान डाकघर परिसर झाँसी मे कराया गया है जो कि निश्चित ही पार्सल वितरण सेवा के लिए मील का पत्थर साबित होगा और उपभोक्ताओं के घर तक पारदर्शिता एवं सुरक्षित रूप से पार्सलों को वितरित किया जा सकेगा। साथ ही उनके द्वारा सी. ओ. डी., बीमा एवं आर. टी. एन. के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गयी. साथ ही बताया कि सभी प्राइवेट कम्पनी अमेजन, फ्लिपकार्ट आदि हमे पार्सल देने को तैयार है। ये डाक विभाग के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।
प्रवर अधीक्षक डाकघर, झांसी मण्डल बाल कृष्ण पाण्डेय जी ने बताया कि भारतवर्ष मे कुल 200 नोडल डिलीवरी सेन्टर का निर्माण कराया जा रहा है जिससे सम्पूर्ण भारत के लगभग 145 शहरों को जोड़ने की श्रंखला बनायी जा रही है। नोडल डिलीवरी सेन्टर के निर्माण से छोटे आकार के पार्शलों को बाइक से एवं बड़े आकार के पार्सलों को येन द्वारा वितरित कराया जाएगा। नोडल डिलीवरी सेन्टर झाँसी से कुल 6 वितरण डाकघर को संबद्ध किया गया है जिसमे तीन बाइक बीट एवं दो पेन बीटों का निर्धारण किया गया है जिससे कि पार्सल वितरण सेवा की गुणवत्ता में और बेहतर सुधार हो सकेगा और उपभोक्ताओं के घर तक पार्सल वितरण सुगमतापूर्वक किए जा सकेंगे।
आगरा परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल माननीय राजीव उमराव जी के नेर्तत्व मे प्रवर अधीक्षक डाकघर, झांसी मण्डल बाल कृष्ण पाण्डेय जी की देख रेख मे कार्यक्रम का सफलता पूर्वक समापन कराया गया। कार्यक्रम का सञ्चालन एल. के. अग्रवाल जी ने किया गया एव सीनियर पोस्ट मास्टर पारस नाथ जी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सहायक अधीक्षक मुख्यालय कंवर पाल, सहायक अधीक्षक एस. डी. मिश्रा प्रदीप शर्मा एवं सतीश मीना परिवाद निरीक्षक देश दीपक शुक्ला उपमंडलीय निरीक्षक रवि कुमार एवं झाँसी डाक मण्डल व रेल डाक सेवा एक्स मण्डल झाँसी के कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।