झांसी के बबीना कस्बे के मातनपुरा मोहल्ले में रहने वाले जीतू रैकवार को सन 2016 में हुए एक एक्सीडेंट में पैर में गंभीर चोट लग गई थी परिवार का बोझ और आर्थिक रूप से कमजोर होने के बाद रिस्तेदारो की मदद से तीन साल झांसी में अलग अलग हॉस्पिटल में इलाज कराने के बाद एक समय ऐसा आया की जीतू अपना आर्थिक मजबूरी की कारण अपना इलाज कराने में असमर्थ हो गया मदद करने वाले रिश्तेदारों ने आगे मदद करने में अपने हाथ खड़े कर दिए इलाज रुक जाने के कारण जीतू का पैर कटने की नौबत आ गई पत्नी ने भी विकलांग हो जाने पर साथ छोड़ने की बात कह डाली तब जीतू की मुलाकात सन 2021 में नया सवेरा ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी यशपाल सिंह यादव से हुई जिन्होंने जीतू को आश्वस्त किया वह उसे उसके पैरों पर खड़ा करने तक उसका साथ देते हुए हर संभव मदद करेगे और जीतू का इलाज यशपाल यादव ने दिल्ली के प्रसिद्ध अस्पताल में अपने खर्चे पर करवाना शुरू कर दिया लगभग 3 साल से लंबे समय तक इलाज चला और जिसका नतीजा यह रहा कि आज जीतू अपने पैरों पर चलने लगा है वह अपने परिवार के भरण पोषण के लिए भी काम करने लगा है जीतू और उसके परिवार ने मानवता की सेवा करने वाली संस्था नया सवेरा के मुख्य ट्रस्टी यशपाल यादव का आभार व्यक्त किया है