• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

डीजे सोनिया के संगीत पर थिरके झाँसी वासी, डॉ० संदीप ने किया सम्मानित…..

ByNeeraj sahu

Oct 10, 2024

झाँसी। एंटरटेनमेंट टैलेंट क्लब द्वारा संघर्ष सेवा समिति के सहयोग से लक्ष्मी गार्डन में डांडिया नाइट कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। एंटरटेनमेंट टैलेंट क्लब गत चार वर्षो से यह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करता आ रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी धर्मपत्नी सपना सरावगी सहित उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के आगमन पर तिलक, माला व शॉल पहनाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। इंदौर से कार्यक्रम में पहुंची डीजे सोनिया ने मंच की कमान संभालते हुए सांस्कृतिक गीतों पर थिरकने के लिए सभी को मजबूर कर दिया, सैकड़ो की संख्या में लोग थिरकते नजर आये। मंच का संचालन करते हुए कार्यक्रम के होस्ट आर्यन राय सभी आगंतुकों में भरपूर जोश भरने का कार्य किया। गरबा नृत्य की शानदार प्रस्तुति करने वाले लोगों को मुख्य अतिथि द्वारा उपहार देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में आयोजक के रूप में मयंक अनुरागी, सूरज तिवारी एवं संयोजक के रूप में निखिल पटेल व सहयोगी के रूप में अनुज राय, ऋषभ साहू, श्वेता पाल, कुमकुम परमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम को प्रसारित करने हेतु सोशल मीडिया पार्टनर के रूप में झाँसी कलचर, द झाँसी, झांसी स्मार्ट सिटी, हमाओ झाँसी ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर आयोजक समिति के साथ होस्ट आर्यन व डीजे सोनिया को डॉ० संदीप द्वारा मूमेंटों देकर सम्मानित किया गया।

Jhansidarshan.in