परियोजना अधिकारी (डूडा) द्वारा सूचित किया गया है कि दीनदयाल अन्त्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के विभिन्न घटकों के अन्तर्गत युवाओं को सेवायोजित करने हेतु रोजगार मेले का आयोजत किया जा प्रस्ताति है। इसके लिये दिनांक 30 जनवरी 2023 तक कार्यालय जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा), नगर निगम परिसर झांसी से कोई भी इच्छुक आवेदनकर्ता (महिला एवं पुरुष) जिनकी वार्षिक परिवारिक आय 01लाख से अधिक न हो, स्वरोजगार योजना कार्यक्रम के अन्तर्गत व्यक्तिगत / समूह ऋण हेतु किसी भी कार्य दिवस में निःशुल्क आवेदन प्राप्त व जमा कर सकते है।