• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मंडल के तालबेहट स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग संस्थापित

ByNeeraj sahu

Oct 9, 2024

मंडल के तालबेहट स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग संस्थापित

आज दिनांक 17.02.23 को उत्तर मध्य रेलवे, झाँसी मंडल के तालबेहट स्टेशन पर संस्थापित पैनल इंटरलॉकिंग के स्थान पर स्टैण्डर्ड III इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न कर लिया गया है। मंडल रेल प्रबंधक श्री आशुतोष के कुशल मार्ग-दर्शन में अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का कार्य लक्षित समय के अंतर्गत सफलतापूर्वक संपन्न कर लिया गया I

उक्त संस्थापन कार्य के पूर्ण होने से ट्रेनों का सञ्चालन में सुगमता के साथ ट्रेनों को गति मिलेगी । इस संस्थापन से 53 रूट की उपलब्धता होगी । इसके साथ ही 21 प्वाइंट मशीन जिसमें 17 मेन लाइन और 4 थर्ड लाइन पर, 24 मेन सिग्नल जिसमें 12 मेन लाइन और 12 थर्ड लाइन के साथ ही फ्यूज अलार्म सिस्टम भी लगाया गया है। उक्त प्रणाली में 04 कालिंग ऑन सिग्नल्स का प्रावधान किया गया है, जिसमें 02 मेन लाइन तथा 02 थर्ड लाइन हेतु उपलब्ध है |

इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग केन्द्रीयकृत कम्प्युटरीकृत सिग्नल प्रणाली है, जिसमें गाड़ी के रूट को मात्र एक बटन के सहारे आसानी से बदला जा सकता है। इस प्रणाली की स्थापना से रेलगाड़ियों की समयबद्धता में सुधार के साथ संरक्षा भी बेहतर होती है I इससे पूर्व तालबेहट स्टेशन पर पैनल इंटरलॉकिंग की व्यवस्था थी, इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग पैनल इंटरलॉकिंग के मुकाबले संरक्षा की दृष्टि से ज्यादा भरोसेमंद प्रणाली है |

उक्त संस्थापन कार्य में वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजिनीयर (समन्वय)अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजिनीयर आशीष सैनी, पर्यवेक्षक तथा सिग्नल कर्मचारियों द्वारा अहम् भूमिका निभायी गयी है |

 

 

(2)

जाखलौन-जीरौन स्टेशन के मध्य स्थित संपार फाटक सं-326 के स्थान सबवे / अधोगामी पुल का निर्माण

रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि झांसी ललितपुर रेल खंड पर समपार फाटक 326 किलोमीटर संख्या 1025 / 6-8 जोकि बीना से झांसी रेल खंड के जाखलौन तथा जीरौन स्टेशन के मध्य स्थित है | समपार फाटक 326 को दिनांक 20.02.2023 से स्थायी रूप से बंद किया जा रहा है | यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से उक्त समपार फाटक के स्थान पर सबवे / अधोगामी पुल का निर्माण किया जाना है | फाटक के बंद होने के दौरान वैकल्पिक मार्ग के रूप में लगभग 1 किलोमीटर दूर बीना छोर स्थित समपार फाटक संख्या 325 का प्रयोग किया जा सकता है | रेल प्रशासन आम जनमानस से सहयोग की अपेक्षा करता है |

 

(3)

रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि बनारस मंडल के देवरिया सदर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते निम्नलिखित गाड़ियों के संचालन में निम्नानुसार परिवर्तन किया जा रहा है |

· गाड़ी संख्या 12521 बरौनी-एर्नाकुलम यात्रा तिथि 20 फरवरी 2023 को सीवान-देवरिया सदर- गोरखपुर रूट के स्थान पर बदले मार्ग से सिवान-थेमे-कप्तानगंज-गोरखपुर होकर संचालित की जाएगी |

· गाड़ी संख्या 01027 दादर-गोरखपुर दिनांक 18 फरवरी 2023 तथा 19 फरवरी 2023 को शोर्ट टरर्मिनेट रहेगी तथा मऊ के स्थान पर गोरखपुर से संचालित की जाएगी (मऊ गोरखपुर के मध्य रद्द रहेगी) |

· गाड़ी संख्या 01028 गोरखपुर-दादर दिनांक 20.02.2023 एवं 21.02.2023 को शार्ट ओरिजनेट होगी तथा मऊ से गोरखपुर के मध्य रहेगी |

Jhansidarshan.in