• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

जिलाधिकारी ने टीकाकरण पखवाड़ा के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय पिछोर में बनाए गए टीकाकरण केंद्र का किया निरीक्षण

ByNeeraj sahu

Oct 9, 2024

** जिलाधिकारी ने की अपील नवजात शिशु से लेकर 05 वर्ष तक के बच्चों की माताएं अपने बच्चों का टीकाकरण अवश्य कराएं और अनेकों बीमारियों से अपने बच्चों को बचाएं

** जिलाधिकारी ने टीकाकरण पखवाड़ा के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय पिछोर में बनाए गए टीकाकरण केंद्र का किया निरीक्षण

** कोई भी नवजात शिशु/बच्चा टीकाकरण से छूटने ना पावे, इसका रखा जाए विशेष ध्यान :- जिलाधिकारी

** टीकाकरण विशेष पखवाड़े में लापरवाही मिली तो कार्रवाई तय :- जिलाधिकारी

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने विशेष टीकाकरण पखवाड़ा के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय पिछोर में बनाएगा टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया।
केंद्र की निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी नवजात शिशु/बच्चा टीकाकरण से छूटने ना पावे इसका विशेष ध्यान रखा जाए। यदि टीकाकरण में किसी भी प्रकार लापरवाही अथवा शिथिलता पाई जाती है तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने टीकाकरण पखवाडा के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय, पिछोर में बनाये गये टीकाकरण केन्द्र में बच्चों को हो रहे टीकाकरण का निरीक्षण किया।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान अब तक बच्चों को लगाये गये टीकों एवं टीका लगाने हेतु अवशेष बच्चों की सूची मांगी गई, परन्तु मौजूद स्टाफ द्वारा अवशेष बच्चों की सूची उपलब्ध नहीं कराई जा सकी। जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जन्म से लेकर 05 साल तक के बच्चों की ग्राम/उपकेन्द्र/ब्लॉकवार सूची तैयार की जाए एवं सूची टीकाकरण करने वाली सम्बन्धित ए.एन.एम. को उपलब्ध कराई जाये ताकि सभी बच्चों का टीकाकरण संभव हो सके।
निरीक्षण के दौरान सर्विलांस मेडीकल ऑफिसर, डब्लू.एच.ओ. द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त केन्द्र पर टीकाकरण का प्रतिशत विकास खण्ड स्तर पर टीकाकरण के प्रतिशत से कम है। सम्बन्धित ए.एन.ओ./आशा को निर्देश दिए गए कि वह मुख्य चिकित्साधिकारी अथवा सम्बन्धित प्रभारी चिकित्साधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से अपने क्षेत्रान्तर्गत आने वाले जन्म से लेकर 05 वर्ष के बच्चों की सूची प्राप्त कर लें एवं जिन बच्चों का टीकाकरण हो चुका है, उसका उनके द्वारा मार्क किया जाए एवं छूटे हुए बच्चों को टीकाकरण केन्द्र पर बुलवाकर अथवा उनके घर जाकर उनका टीकाकरण कराया जाना सुनिश्चित करें। केंद्र के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि अभिभावकों को यह बताया जाए कि बीमारी/रोगों से बचाव हेतु शत-प्रतिशत जन्म से लेकर 05 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण किया जाना अनिवार्य है।
जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान यह भी संज्ञान में लाया गया कि सम्बन्धित प्रभारी चिकित्साधिकारी, सामु0स्वा0के0 द्वारा क्षेत्र का कम भ्रमण किया जा रहा है। निर्देश दिए गए कि समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारी, सामु0स्वा0के0 अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण करें एवं शत-प्रतिशत जन्म से लेकर 05 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी  रविंद्र कुमार ने कहा कि विशेष टीकाकरण पखवाड़ा में शत-प्रतिशत नवजात से 05 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। कोई भी बच्चा टीकाकरण से छूटने ना पाए अतः प्रभारी चिकित्सा अधिकारी साथी स्वास्थ्य केंद्र के अपनी-अपनी क्षेत्र का भ्रमण करते हुए शत प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण कराया जाना सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के दौरान सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर डब्ल्यूएचओ सहित अन्य चिकित्सा कर्मी उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in