* बबीना थाना परिसर में लावारिस वाहनो की नीलामी 15 अक्टूबर को
थानाध्यक्ष द्वारा अवगत कराया गया है कि थाना बबीना परिसर में लावारिस मोटरसाईकिल व 207 एम.बी. एक्ट वाहन दाखिल है। उक्त वाहनो का मूल्याकंन सम्भागीय परिवहन अधिकारी द्वारा कराया जा चुका है तथा अपर नगर मजिस्ट्रेट, झांसी की अध्यक्षता में दिनांक 15 अक्टूबर 2024 को टीम गठित कर लावारिस वाहनो की नीलामी की जाएगी।