• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

दुबई में सनातन धर्म के दर्जनों आयोजन कर चुके शेख बू अब्दुल्ला विजयादशमी पर करेंगे भगवान राम का तिलक

ByNeeraj sahu

Oct 8, 2024

दुबई में सनातन धर्म के दर्जनों आयोजन कर चुके शेख बू अब्दुल्ला विजयादशमी पर करेंगे भगवान राम का तिलक

झाँसी। हमारे देश में विजयादशमी का त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया जाता है, यह त्यौहार असत्य पर सत्य की विजय के रूप में मनाया जाता है। जहां मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने धर्म एवं सम्मान की रक्षा हेतु रावण का सकुल वध किया था। झाँसी जनपद के मुक्ताकाशी मंच पर बुंदेलखंड दशहरा कमेटी द्वारा प्रत्येक वर्ष विजयादशमी का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष कार्यक्रम में विशेष आकर्षण के रूप में सर्वधर्म समभाव की मान्यता रखने वाले एवं सनातन प्रेमी दुबई राजघराने से शेख डॉ० बू अब्दुल्ला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। आपको बता दें डॉ० बू अब्दुल्ला दुबई के राजघराने से हैं वे दुबई में जगतगुरु रामभद्राचार्य, बागेश्वर पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, रवि शंकर महाराज, बाबा रामदेव सहित कई सनातन धर्म के धर्माचार्य एवं संतों का कार्यक्रम आयोजित कर चुके हैं। दुबई में राम मंदिर एवं गुरुद्वारा निर्माण में भी उनका विशेष योगदान रहा है, बुंदेलखंड दशहरा कमेटी अध्यक्ष अशोक जैन द्वारा डॉ० बू अब्दुल्ला को आमंत्रित करने का दायित्व समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी को सौंपा गया था। डॉ० संदीप ने दुबई पहुँचकर उनसे विजयादशमी आयोजन के बारे में चर्चा कर आमंत्रित किया। डॉक्टर संदीप के आमंत्रण पर डॉ० बू अब्दुल्ला ने अपनी रुचि दिखाते हुए कार्यक्रम में सहर्ष उपस्थित होने का लिखित रूप से आश्वासन दिया। हमारा सनातन धर्म हमें सर्वधर्म समभाव की सीख देता है इसीलिए हमारे देश में सभी त्यौहार मिलजुल कर मनाये जाते हैं दुबई राजघराने से आए शेख द्वारा भगवान राम का तिलक एवं माल्यार्पण करना उनकी धर्मनिरपेक्षता को दर्शायेगा, जिससे दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक सम्बंध और अधिक प्रगाढ़ होंगे।

Jhansidarshan.in