• Fri. Jan 30th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

ओ लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु आवेदन करें 30 अक्टूबर तक

ByNeeraj sahu

Oct 8, 2024

ओ लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु आवेदन करें 30 अक्टूबर तक

झांसी: उत्तर प्रदेश शासन पिछड़ा वर्ग कल्याण अनुभाग-2 के निर्देशानुसार पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए संचालित ओ लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना संचालित है, जिस हेतु द्वितीय चरण के प्रशिक्षण हेतु नई समय-सारणी जारी की गयी है जिसके अन्तर्गत प्रशिक्षणार्थियों द्वारा दिनांक 30 अक्टूबर 2024 तक आवेदन कर सकते है।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कृष्ण पाल सिंह द्वारा अवगत कराया गया है कि वर्ष 2024-25 हेतु ओ-लेबल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु इच्छुक छात्र/छात्रायें पिछडा वर्ग कल्याण विभाग उ०प्र० लखनऊ द्वारा जारी बेबसाइट backwardwelfare.up.gov.in पर दिये गये लिक obocomputertraning upsdc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन दिनांक 10 अक्टूबर से 30 अक्टूबर, 2024 तक किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2024-25 हेतु ओ-लेबल एंव सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिये पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिये संचालित ‘ओ’ लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु पात्रता की शर्तें निहित की गयी है, इस योजना के अन्तर्गत रु 01 लाख वार्षिक ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र दोनों में समान रूप से आय सीमा में आने वाले व्यक्तियों को ओ-लेवल / सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण अनुमन्य होगा। कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिये (10+2) इण्टरमीडिएट न्यूनतम शैक्षिक आर्हता आवश्यक है। प्रशिक्षणार्थी की अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये। प्रशिक्षणार्थी बेरोजगार हो तथा किसी भी शिक्षण संस्थान से छात्रवृत्ति न ले रहा हो। प्रशिक्षणार्थी/आवेदक को जनपद झाँसी का मूल निवासी होना अनिवार्य है। ऑनलाईन आवेदन के उपरान्त आवेदन की प्रतियां (हार्ड कापी) समस्त सलग्नको सहित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, झॉसी के कार्यालय विकास भवन द्वितीय तल पर स्थित रूम नं० ए०एस०/8 में दिनांक 30 अक्टूबर, 2024 की सांय 05 बजे तक अनिवार्य रूप से जमा करना होगा। अभ्यर्थियों का चयन इण्टर के मार्कस और उनके द्वारा भरी गयी वरीयता के आधार पर किया जायेगा।

Jhansidarshan.in