• Fri. Jan 30th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

उरई स्टेशन पर किलाबंदी कर चलाया गया टिकट जांच महाअभियान*

ByNeeraj sahu

Oct 8, 2024

*उरई स्टेशन पर किलाबंदी कर चलाया गया टिकट जांच महाअभियान*

 

मंडल रेल प्रबंधक झाँसी दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के निर्देशन में बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम हेतु दिनांक-07.10.2024 को उरई रेलवे स्टेशन पर व ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, गंदगी फ़ैलाने, धुम्रपान करने वालों के विरुद्ध किलाबंदी जाँच करायी गई । जांच अभियान के दौरान ट्रेन में तथा स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल बना रहा । जांच अभियान के दौरान 09 यात्री गाड़ियों (गाडी सं 20104, 01864, 01863, 12173, 12143, 01813, 01814, 22533, 01824) में सघन जांच करायी गयी और 108 अनियमित यात्रा / धुम्रपान / गंदगी मचाने वाले / बिना बुक लगेज के यात्रा करने वाले यात्रियों से रु.51235/- जुर्माना रेल राजस्व के रूप में वसूल किया गया |

उपरोक्त जांच अभियान को सफल बनाने में मुख्य टिकट निरीक्षक मुकेश कुशवाहा, मदस्सर खान, एम् एस पटेल, नरेश शर्मा, पवन कुमार, ज्योतिका साहू द्वारा अहम् योगदान प्रदान किया गया ।

 

(2)

स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छ परिसर दिवस का हुआ आयोजन

रेलवे कॉलोनियों, विश्राम कक्ष, रनिंग समेत विभिन्न स्थानों पर चला सघन सफाई अभियान

रेलवे परिसर में रहने वाले कर्मचारियों को समझाया सूखा और गीला कूड़ा अलग करने का महत्व

उत्तर मध्य रेलवे, झांसी मंडल में चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत आज दिनांक 08 अक्टूबर 2024 को स्वच्छ परिसर दिवस मनाया गया। इसके तहत वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट धाम कर्वी, उरई, खजुराहो, मुरैना, भिंड, टीकमगढ़ आदि रेलवे स्टेशन पर स्वच्छ परिसर अभियान चलाया गया। इसके अंतर्गत कॉलोनियों, विश्राम कक्षों, प्रतीक्षालय, विश्राम गृहों और शयनगृहों आदि में सफाई और सुधार के लिए गहन सफाई अभियान चलाया गया। अभियान में हाउस कीपिंग सहायक द्वारा विश्राम कक्षों और प्रतीक्षालयों कि सफाई की गई। विश्राम कक्ष और प्रतिक्षालय में मौजुद यात्रियों को सफाई के प्रति भी जागरुक किया गया।

स्वच्छ परिसर दिवस के अंतर्गत रेलवे के आवासीय परिसर में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। आवासीय परिसर में रह रहे रेल कर्मचारियों के परिजनों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के साथ ही उन्हें 3आर (रिड्यूस, रियूज, रिसाइकिल) के सिद्धांत के बारे में समझाया गया। उनसे अपील की गई की पलास्टिक का उपयोग कम से कम करें। अगर प्लास्टिक का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसे रिसाइकिल करने पर भी जोर दें।

रेल कर्मचारियों और उनके परिजनों को वेस्ट मैनेजमेंट के बारे में भी समझाया गया। उनसे कहा गया कि कूड़े को फेंकने से पहले उसे पृथक कर लें। अपने आवास पर सूखे और गीले कूड़े के लिए अलग डस्टबिन रखें। उन्हें समझाया गया कि गीले कूड़े से खाद बनाई जा सकती है। सूखे कूड़े का निस्तारण भी सही प्रकिया से किया जाना चाहिए। परिसर के साथ ही रेलवे कॉलोनियों में कचरा साफ करने के लिए सघन अभियान भी चलाया गया।

रेलवे कॉलोनी और रनिंग रुम के आसपास वृक्षारोपण भी किया गया। रेल कर्मचारियों द्वारा अपने आवास और दफ्तर के आसपास वृक्षारोपण करने का फैसला लिया गया। इसके साथ ही रेल कर्मचारियों और उनके परिजनों ने स्वच्छता की शपथ ली और अन्य लोगों को भी जागरूक करने का प्रण लिया

मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि मंडल के सभी स्टेशन पर स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। आज स्वच्छ परिसर के तहत रेलवे कॉलोनी, वेटिंग रूम, रनिंग रुम आदि की सफाई की गई। रेलवे कॉलोनियों, स्टेशनों और अस्पतालों से निकलने वाले कचरे को जब खाद में परिवर्तित करने के लिए योजना बनाई जा रही है। इसके लिए सीएसआर के तहत भागीदारी आमंत्रित की जाएगी।

Jhansidarshan.in