जालौन नगर पहुंचे पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार,
नगर क्षेत्र में किया पैदल गस्त, स्थानीय लोगों को कराया सुरक्षा का अहसास।
नगर क्षेत्र में स्थित प्राचीन द्वारिका धीष मंदिर, बड़ी माता मंदिर सहित नवदुर्गा पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था परखी।
एसपी जालौन द्वारा नवरात्रि/दुर्गापूजा के पावन पर्व के दृष्टिगत शान्ति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु कोतवाली जालौन में बने दुर्गा पूजा पाण्डालों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था व श्रद्धालुओं के लिये की गयी व्यवस्थाओं का भी लिया जायजा ।