*कोंच नगर में एसडीएम, सीओ ने संयुक्त रूप से शराब की दुकानों का किया निरीक्षण*
*चेक किया स्टॉक रजिस्टर, दिए जरूरी निर्देश*
जालौन :० कोंच कोतवाली क्षेत्र के कोंच नगर में कई जगहों पर आज एसडीएम और सीओ ने शराब की दुकानों का संयुक्त रूप से मिलकर निरीक्षण किया वहीं एसडीएम सीओ के निरीक्षण से शराब दुकानदारों में हड़कंप मच गया, इस दौरान एसडीएम के साथ भारी पुलिस मौजूद रहा। अधिकारियों ने स्टॉक रजिस्टर समेत तमाम चीजें जांची परखी।वही जानकारी के मुताबिक एसडीएम कोंच ज्योति सिंह और सीओ कोंच अर्चना सिंह आज कोंच नगर में स्थित सभी शराब की दुकानों पर पहुंची, जहां पर उन्होंने शराब की दुकानों का निरीक्षण किया और निरीक्षण करते हुए स्टॉक रजिस्टर समेत तमाम चीजे जांची परखी, इस दौरान शराब की बोतलों पर एक्सपायरी डेट को भी चेक किया और सभी शराब विक्रेताओं को कड़े निर्देश दिए कि दुकानों के आसपास शराब कोई भी शराब पीता हुआ ना पाया जाए और शराब की ओवर रेटिंग की भी शिकायत कतई ना मिले, अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान आबकारी निरीक्षक एमपी सिंह सहित आबकारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा।