• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

41024गैस लाइन की बजह से कटा रोड दो गांव के लोगो सहित स्कूली बच्चों को हो रही परेशानी

ByNeeraj sahu

Oct 4, 2024

गैस लाइन की बजह से कटा रोड दो गांव के लोगो सहित स्कूली बच्चों को हो रही परेशानी

पूँछ झाँसी कस्बा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सिकन्दरा से मबूसा कायला सम्पर्क मार्ग पर वाहन फसने के कारण आवागमन ठप्प हो गया जिससे आज स्कूली बच्चों को भी काफी दूर पैदल सफर कर विद्यालय जाना पड़ा ग्रामीणों ने बताया कि गैस पाइप निकालने के लिए ठेकेदारों के द्वारा उक्त पक्के मार्ग को खोदा गया था जिसके बाद सिर्फ मिट्टी से भरकर आवगमन चालू कर वही वारिश के कारण गड्ढे में डाली गई मिट्टी पूरी तरह से बैठक ले गई जिसके कारण वाहनों को निकालने में समस्या से दो चार होना पड़ रहा था वही आज उसी मार्ग पर ग्राम में विकास के ले जाई जा रही एपेक्स की ट्रॉली उसी गड्ढे में फस गई जिसके बाद थोड़ी सी जगह में से स्कूली बस निकालने के प्रयास में बच्चों से भरी बस पलटने से बची ग्रामीणों ने बताया कि उक्त गड्ढे को गैस पाइप लाइन ठेकेदारों के द्वारा ठीक न किये जाने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है जिससे आज गांव के स्कूली बच्चे समेत अन्य जगह जाने बाले लोगो को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों ने अबिलम्ब सड़क के गड्ढे को ठीक करए जाने की मांग की है।

Jhansidarshan.in