गैस लाइन की बजह से कटा रोड दो गांव के लोगो सहित स्कूली बच्चों को हो रही परेशानी
पूँछ झाँसी कस्बा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सिकन्दरा से मबूसा कायला सम्पर्क मार्ग पर वाहन फसने के कारण आवागमन ठप्प हो गया जिससे आज स्कूली बच्चों को भी काफी दूर पैदल सफर कर विद्यालय जाना पड़ा ग्रामीणों ने बताया कि गैस पाइप निकालने के लिए ठेकेदारों के द्वारा उक्त पक्के मार्ग को खोदा गया था जिसके बाद सिर्फ मिट्टी से भरकर आवगमन चालू कर वही वारिश के कारण गड्ढे में डाली गई मिट्टी पूरी तरह से बैठक ले गई जिसके कारण वाहनों को निकालने में समस्या से दो चार होना पड़ रहा था वही आज उसी मार्ग पर ग्राम में विकास के ले जाई जा रही एपेक्स की ट्रॉली उसी गड्ढे में फस गई जिसके बाद थोड़ी सी जगह में से स्कूली बस निकालने के प्रयास में बच्चों से भरी बस पलटने से बची ग्रामीणों ने बताया कि उक्त गड्ढे को गैस पाइप लाइन ठेकेदारों के द्वारा ठीक न किये जाने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है जिससे आज गांव के स्कूली बच्चे समेत अन्य जगह जाने बाले लोगो को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों ने अबिलम्ब सड़क के गड्ढे को ठीक करए जाने की मांग की है।