*शैक्षिक भ्रमण*- *सरस्वती यात्रा मे शामिल हुयी छात्राए*
*कोंच नगर के विभिन्न कार्यालय एवं कार्यप्रणाली को देखा छात्राओ ने*
जालौन :० कोंच के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंडी कोंच मे विद्या भारती की योजना के अनुसार आज विद्यालय मे विद्या के देवी मां सरस्वती यात्रा का कार्यक्रम रखा गया। जिसमे सात टोलिया बनायीं गयी, हर टोली मे बीस छात्राओ ने अपनी सहभागिता की। सरस्वती यात्रा के शुभारंभ मे क्षेत्रीय विद्यायक मूलचंद सिंह निरंजन,कोंच ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सतेन्द्र निरंजन( शीलू पड़री) वरिष्ठ समाजसेवी संजय अग्रवाल दतिया बाले, शिवप्रसाद निरंजन, सुशील दूरवार मिरकू महाराज, सभासद दंगल यादव, सभासद नरेश कुशवाहा, हिम्मत यादव, शैलेन्द्र नगाइच ढप्पू, सत्यप्रकाश दुबे आदि ने हरी झंडी दिखाकर विद्यालय की छात्राओं की टोलियो को रवाना किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या आभा तिवारी के निर्देशन मे सरस्वती यात्रा के टोलिया मंडी सचिव कार्यालय, भारतीय स्टेट बैंक मंडी शाखा, रेलबे स्टेशन, डाक घर,कोंच कोतवाली, क्षेत्राधिकारी ( सीओ )कार्यालय, दूरसंचार विभाग, सरोजनी नायडू पुस्तकालय गयी, जिसमे उन्हें बहुत नयी नयी जानकारी हुयी। क्षेत्राधिकारी कोंच अर्चना सिंह , कोतवाल कोंच अरुण कुमार राय ने समस्त छात्राओ को अपनी पूरी कार्यप्रणाली से अबगत कराया एबं विस्तृत जानकारी देकर छात्राओ का मिष्ठान खिलाकर मुंह मीठा कराया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ से पंकज बाजपेई, सरोज खरे, ज्योति गुप्ता, शुर्ति गुप्ता, बंदना अवस्थी, रौली मिश्रा, दिव्या मिश्रा, वेदप्रकाश निरंजन, मनीष अग्रवाल, विवेक तिवारी, शैलेन्द्र यादव, राजीव राठौर, नरेंद्र सिंह, मनोज दुबे, आनंद भरजद्वाज, सरला मिश्रा, रवि कुमार, रंजना तिवारी, नीतू गर्ग, सहित पूरा विद्यालय परिवार टोलियो के साथ रहा। अंत में सभी कार्यालय मे कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारिओं का आभार धन्यवाद प्रधानाचार्या आभा तिवारी ने किया।