वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पर किलाबंदी कर चलाया गया सघन टिकट जांच अभियान
दिनांक 22 मार्च 2023 को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी के निर्देशन व सहायक वाणिज्य प्रबंधक पंकज त्रिपाठी के नेतृत्व में वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पर किलाबंदी कर सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया। दिन भर चले सघन जांच अभियान में बिना टिकट, बिना बुक्ड लगेज, अनियमित यात्रा, धूम्रपान व गंदगी फैलाने से जुड़े कुल 143 प्रकरण पकड़े गए जिनसे जुर्माना स्वरुप ₹ 103320 रेल राजस्व वसूल किया गया ।
जांच के दौरान रेलवे स्टेशन के सभी वेटिंग रूम व प्लेटफार्म के साथ स्टेशन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों के दिव्यांग आरक्षित कोच, महिला आरक्षित कोच व आरएमएस कोच सहित पैंट्री कार की भी जांच करायी गई। जांच अभियान में मुख्य टिकट निरीक्षक श्री शिरीष उपाध्याय, के पी आरमो, बृजेश श्रीवास्तव, कैलाश कुमार, नीलम सिंह शीबा मैथयु, नरेश यादव आदि द्वारा श्रम किया गया।
(2)
बबीना-बिजरौठा रेलखंड पर नवनिर्मित तीसरी लाइन पर शुरू हुआ रेल संचालन
बबीना-बिजरौठा रेलखंड पर नवनिर्मित तीसरी लाइन पर दिनांक: 16.03.23 तथा 17.03.23 को रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा किये गए अंतिम निरीक्षण तथा 21.03.23 को प्रधान मुख्य बिजली इंजिनीयर द्वारा कर्षण वितरण सम्बंधित संस्थानों के सघन निरीक्षण उपरान्त संरक्षा सम्बंधित सभी दृष्टिकोण से उक्त नवनिर्मित रेलखंड पर रेल संचालन हेतु अनुमति प्रदान कर दी गयी है | अब यह तीसरी लाइन सुगम व तीव्र रेल संचालन हेतु उपलब्ध हो गया है |
(3)
*80वी अखिल भारतीय रेलवे हॉकी लीग प्रतियोगिता*
आरसीएफ कपूरथला, साउथ ईस्टर्न रेलवे कोलकत्ता जीते
एनसीआर प्रयागराज बनाम वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे जबलपुर का मैच रहा ड्रा
उत्तर मध्य रेलवे खेलकूद संघ प्रयागराज के तत्वावधान में झांसी मण्डल रेलवे खेलकूद संघ द्वारा आयोजित स्थानीय रेलवे हॉकी स्टेडियम में खेली जा रही 80वी अखिल भारतीय रेलवे हॉकी पुरुष (लीग राउंड) चैम्पियनशिप में कल खेला गया पहला मैच आरसीएफ, कपूरथला बनाम वेस्टर्न रेलवे मुम्बई के बीच काँटे का मुक़दमा खेला गया जिसमें आरसीएफ, कपूरथला टीम की और से 2 करन पाल सिंह व एक गोल अजमेर सिंह करते हुये अपनी टीम को 3-1 शानदार जीत दिलाई । वेस्टर्न रेलवे मुम्बई की ओर से 1 मात्र गोल पंकज सिंह ने किया। दूसरे मैच में काफ़ी काँटे की टक्कर साउथ ईस्ट रेलवे, कलकत्ता बनाम साउथ वेस्टर्न रेलवे हुबली के बीच देखने को मिली जिसमें साउथ ईस्टर्न रेलवे, कलकत्ता 3-2 से जीत हासिल करने में कामयाब हुये इनकी और से राजेंद्र ओर्मरो ने दो गोल तो वही एक गोल रिमांशु करते हुये अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। साउथ वेस्टर्न रेलवे हुबली की और से राहुल लोखंडे व पवन ने एक एक गोल किये। दिन का आख़िरी मैच एनसीआर प्रयागराज बनाम वेस्ट सेण्ट्रल रेलवे जबलपुर खेला गया जो 2-2 गोल से ड्रा रहा जिसमें एनसीआर प्रयागराज की ओर से मोहम्मद शोएब ख़ान व प्रवजोत सिंह ने एक एक गोल किये तो वही वेस्ट सेण्ट्रल रेलवे जबलपुर के ओसब यूआर रहमान ने आख़िरी समय में एनसीआर टीम पर दो गोल करते हुये अपनी टीम को हारने से बचा लिया ।
मैचों के दौरान टूर्नामेंट आफ़िशियल में निशान मोहंती (अंतरराष्ट्रीय अम्पायर) महेंद्र कोरिया, प्रीत सिंह, बृजेश कुशवाह, तवरेज़ ख़ान,सैय्यद अली, बलवंत कुमार , सौरव गुप्ता, सी मूरूगेवल , सुनील गुप्ता , तकनीकी अधिकारी में विनम्र खंडकर व रवि, निर्णायक में हरमीत सिंह, प्रभा गुप्ता, आरिफ़ अली, सरिता ग्रोवर, गौरव सेंगर एवं रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड(आरएसपीबी) नई दिल्ली द्वारा नामित टूर्नामेंट डायरेक्टर सूर्या प्रकाश, अम्पायर मैनेजर नदीम शेख़, टूर्नामेंट आब्ज़र्वर पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सुबोध खंडकर एवं रेलवे बोर्ड चयन समिति सदस्य पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हसरत कुरैशी, अजिंदर पाल सिंह व इश्तियाक़ अली विशेष रूप से मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन रेलवे के पूर्व हॉकी खिलाड़ी कमल किशोर ने किया ।
कल ख़ेले जाने वाले मैच
१- रेलवे बोर्ड नई दिल्ली बनाम साउथ ईस्टर्न रेलवे, कलकत्ता -समय प्रात : 8:00 बजे।
२-वेस्ट सेण्ट्रल रेलवे जबलपुर बनाम सदन रेलवे चेन्नई – समय 10:00 बजे ।
३- साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे बिलासपुर बनाम ईस्टन रेलवे कोलकता – समय दोपहर 3:30 बजे ।
(4)
बुन्देलखण्ड पर्यटन विकास एवं पुरातत्व संरक्षण समिति के अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति, उत्तर मध्य रेलवे के सदस्य डॉ. प्रदीप कुमार तिवारी ने आज क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी डॉ कीर्ति एवं निवर्तमान क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी डॉ. एस के दुबे के साथ वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी से भेंट करके झांसी के आसपास के पुरातात्विक, ऐतिहासिक एवं धार्मिक पर्यटन स्थलों की फोटो भेंट की।
इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक ने कहा कि बुन्देलखण्ड वासियों के लिए पर्यटन आय का बहुत बड़ा साधन बन सकता है । उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे के उदघाटन के अवसर पर यहां के किलों एवं अन्य ऐतिहासिक इमारतों को संरक्षित करके उनका प्रचार प्रसार करने का आह्वान किया था जिसके सकारात्मक परिणाम शीघ्र ही हम सबके सामने होंगे। पर्यटन उद्योग से जुड़े व्यवसायियों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से इसका लाभ मिलेगा इस अवसर पर पर्यटन विशेषज्ञ राहुल मिश्रा, सोम तिवारी आदि उपस्थित रहे।
