** बुन्देलखण्ड क्षेत्र में पर्यटन विकास की अपार सम्भावनायें, देश-दुनियां के पर्यटक, इन्वेटर्स आकर्षित हो रहे है
** उत्तर प्रदेश, हिन्दुस्तान का ग्रोथ इंजन बन रहा है
** सबसे अच्छी पर्यटन नीति उत्तर प्रदेश में लागू की गयी है
** बुन्देलखण्ड के टूरिज्म को शिखर पर पहुंचाने हेतु पर्यटन विभाग पूर्णरुप से प्रतिबद्ध
** क्षेत्र में पर्यटन विकास का मुख्य स्रोत-सुरक्षित वातावरण एवं सभावनायें
‘** ‘पर्यटन एवं शान्ति’’ की थीम पर भव्यता के साथ मनाया गया विश्व पर्यटन दिवस-2024
** मंत्री जी ने पर्यटन विभाग की प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारम्भ किया
** उ0प्र0 पर्यटन नीति-2024 के तहत प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये पर्यटन उद्यमियों एवं टूर आॅपरेटरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
** यू0पी0एस0टी0डी0 की प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के विजेताओं को सम्मानित किया
** मंत्री जी द्वारा पर्यटन साहित्य का विमोचन किया गया
** डिजिटल टूरिज्म के तहत चित्रकूट मोबाइल ऐप का लोकापर्ण भी किया गया
** हेरिटेज परिसम्पत्तियों के विकास हेतु ‘‘लेटर आॅफ आवार्ड’’ का हस्तांतरण किया
** मुख्यमंत्री जी द्वारा विश्व पर्यटन दिवस पर वीडियो संदेश तथा बुन्देलखण्ड के पर्यटन आकर्षण पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन दिखाया गया
** वर्ष-2025 के महाकुम्भ में 50 करोड़ श्रद्धालुओं के स्वागत हेतु उ0प्र0 तैयार
** बुन्देलखण्ड में विरासत के किले, वावड़ियां है, विरासत का सम्मान शुरु करने से क्षेत्र के पर्यटन विकास में योगदान दे सकते हैं
** प्रदेश के सभी विधान सभा क्षेत्रों में पर्यटन स्थलों का विकास करा रही है सरकार
** अन्य राज्यों की तरह बुन्देलखण्ड के प्रमुख किलों में मांगलिक कार्यक्रम आयोजित कराने की योजना तैयार करायी जायेगी
—————————-
झांसी: आज विश्व पर्यटन दिवस-2024 के अवसर पर मंत्री, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग, उ0प्र0 सरकार जयवीर सिंह के मुख्य आतिथ्य में ‘‘पर्यटन एवं शान्ति’’ थीम पर कार्यक्रम का आयोजन पं0 दीनदयाल सभागार में किया गया।
मंत्री, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग, उ0प्र0 जयवीर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में वर्ष 2017 के पश्चात पर्यटन के क्षेत्र में अत्यधिक विकास हुआ है। बुन्देलखण्ड में पर्यटन के विकास की अपार सम्भावनायें विद्यमान है। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जीर्णशीर्ण अवस्था में स्थापित प्राकृतिक धरोहरों को उत्कृष्ट रीति से विकसित करने का निर्णय लिया गया है, जिससे बुन्देलखण्ड की ओर पर्यटकों एवं निवेशकों का ध्यान आकर्षित हो सके। इस क्षेत्र में पर्यटन के विकास से यहां के निवासियों को स्थानीय रोजगार के अनेक सुअवसर प्राप्त हो सकेंगे। उन्होने कहा कि आज उत्तर प्रदेश का पर्यटन सम्पूर्ण देश में दृष्टिवान हो रहा है तथा राजस्व प्राप्ति में पर्यटन विकास का हिस्सा भी अपनी भूमिका प्रदर्शित कर रहा है। हमारे द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पर्यटन के विकास को पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। किसी भी क्षेत्र में पर्यटन विकास का मुख्य स्रोत वहां का सुरक्षित वातावरण एवं सम्भावनायें होती है। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश राज्य देश के ग्रोथ इंजन के रुप में विकसित हो रहा है। उ0प्र0 देश का औद्योगिक एवं रोजगार के अवसर प्रदान करने वाला प्रदेश बनकर अपनी विशेष छवि प्रदर्शित कर रहा है। बुन्देलखण्ड के पर्यटन को शिखर पर पहुंचाने के लिये पर्यटन विभाग सत्त रुप से क्रियाशील है।
प्रमुख सचिव, पर्यटन विभाग, उ0प्र0 मुकेश कुमार मेश्राम ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि सम्पूर्ण विश्व में विश्व पर्यटन दिवस का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने कहा कि पर्यटन, आर्थिक विकास वह क्षेत्र है, जिसमें अनेक विधाओं से सम्पन्न व्यक्तियों का कल्याण निहित होता है। 27 सितम्बर 1980 से सम्पूर्ण विश्व में पर्यटन दिवस को मनाये जाने का संकल्प लिया गया, जिसमें पर्यटकों को पर्यटन स्थलों के मध्य अधिक से अधिक आकर्षण उत्पन्न करना है। उन्होने कहा कि घूमना-फिरना मन को बहुत अच्छा लगता है, हमारा मन एक स्थान पर बैठकर सदैव सम्पूर्ण विश्व का भ्रमण करता रहता है। पर्यटन, शान्ति प्राप्त करने का प्रमुख घटक है, जिसके माध्यम से मनुष्य का मानसिक तनाव कम होता है। हमारे जीवन में प्रकृति और संस्कृति दोनो का समन्वित समावेश प्रमुख कारक है।
कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत करते हुये विशेष सचिव पर्यटन विभाग, उ0प्र0 श्रीमती ईशा प्रिया ने कहा कि सम्पूर्ण विश्व में पर्यटन दिवस का आयोजन प्रतिवर्ष 27 सितम्बर को किया जाता है। इस वर्ष पर्यटन दिवस का आयोजन ‘‘पर्यटन एवं शान्ति’’ की थीम पर किया जा रहा है।
इस अवसर पर महापौर बिहारी लाल आर्य ने विश्व पर्यटन दिवस की बधाई देते हुये कहा कि हमारी सरकार द्वारा बुन्देलखण्ड में पर्यटन के विकास हेतु तत्परता के साथ कार्य किया जा रहा है।
जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम ने कहा कि आज अत्यन्त सौभाग्य का दिन है। आज के दिन इस कार्यक्रम का आयोजन झांसी के पर्यटन को विकसित करने के लिये बुन्देलखण्ड की हृदय स्थली झांसी में पर्यटन विकास की योजना के तहत कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर विधायक सदर रवि शर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में बुन्देलखण्ड क्षेत्र में पर्यटन के विकास हेतु शासन-प्रशासन द्वारा अनेक सराहनीय कार्य किये जा रहे है। उन्होने कहा कि यदि हम सभी बुन्देलखण्ड के टूरिज्म को एकत्र कर लेंगे, तो इस क्षेत्र में पर्यटन की अपार सम्भावनायें विकसित हो सकेंगी। आज का यह कार्यक्रम पूरे बुन्देलखण्ड में टूरिज्म के बढ़ावा देने में सहायक है।
कार्यक्रम में मंत्री जी एवं अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम सभागार परिसर में लगी पर्यटन विभाग की प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। मंत्री द्वारा पर्यटन साहित्य का विमोचन किया गया। उ0प्र0 पर्यटन नीति-2024 के तहत उद्यमियों एवं टूर आॅपरेटरों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये तथा यू0पी0एस0टी0डी0 की प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के विजेताओं को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही डिजिटल टूरिज्म के तहत चित्रकूट मोबाइल ऐप का लोकापर्ण भी किया गया।
जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर मंत्री जी, जनप्रतिनिधियों, शासन स्तर से आये अतिथिगणों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये आभार व्यक्त किया। प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये सोशल मडिया ब्लाॅगर्स को प्रशस्त्रि पत्र, पर्यटन किट प्रदान करते हुये सम्मानित किया। इस दौरान विशेष सचिव पर्यटन श्रीमती ईशा प्रिया द्वारा भी पर्यटन किट प्रदान की गयी।
इस अवसर पर महापौर, नगर निगम बिहारी लाल आर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, विधायक सदर रवि शर्मा, विधायक गरौठा जवाहर लाल राजपूत, सदस्य विधानसभा परिषद श्रीमती रमा निरंजन, सदस्य विधान परिषद डाॅ0 बाबूलाल तिवारी, उपाध्यक्ष अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान हरगोविन्द कुशवाहा, पूर्व विधायक गंगाचरण राजपूत एवं जिलाध्यक्ष भाजपा नगर हेमंत परिहार की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जलन कर किया गया। इसके पश्चात अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षाविद् समाजसेविका डाॅ0 नीति शास्त्री द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अवसर पर मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे, जिलाधिकारी अविनाश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुधा सिंह, सचिव झांसी विकास प्राधिकरण श्रीमती उपमा पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेन्द्र सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विधेश, पर्यटन निदेशालय उ0प्र0 के प्रबन्धक संगीत गर्ग, उप निदेशक राजकीय संग्रहालय डाॅ0 मनोज कुमार गौतम, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी श्रीमती कीर्ति शुक्ला, एनसीसी केडिट, पर्यटन क्षेत्र से जुड़े छात्र-छात्रायें, सोशल मडिया ब्लाॅगर्स सहित प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये पर्यटन उद्यमी, टूर आॅपरेटर्स उपस्थित रहे।