कुँवर मानवेन्द्र सिंह जी, सभापति, विधान परिषद, उत्तर प्रदेश 29 सितम्बर, दिनाँक2024 को अपराह्न 13:00 बजे सरकारी कार संख्या-यू०पी० 32 बी०जी० 7449 द्वारा जनपद-झाँसी से प्रस्थान कर अपराह्न 15:00 बजे लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन, उरई, जनपद-जालौन पहुँचेंगे तथा अल्प विश्राम के पश्चात् अपराह्न 16:00 बजे प्रस्थान कर वाया कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव होते हुए रात्रि 20:00 बजे जनपद-लखनऊ पहुँचेंगे।