*वेदध्वनि के बीच अवतरित हुये प्रभु श्रीराम, भरत, लक्ष्मण और रिपुदमन*
*”भये प्रगट कृपाला दीनदयाला कौशल्या हितकारी’*
जालौन के कोंच नगर में होने वाली ऐतिहासिक अनुष्ठानी रामलीला का आज वैदिक विधि-विधान के साथ शुभारंभ किया गया। कोंच नगर की 172 वर्ष पुरानी एतिहासिक रामलीला लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है, यह अनुपम रामलीला अपनी परंपराओं और अनुष्ठानों को लेकर जानी जाती है, सबसे महत्वपूर्ण यह है कि, 172 वर्ष पूर्व स्थापित परंपराएं और अनुष्ठान आज भी उन्हीं मान्यताओं के साथ कायम हैं, जो निश्चित रूप से इस रामलीला की बहुमूल्य धरोहर है, इन्हीं अनुष्ठानों और स्थापित परंपराओं के कारण ही कोंच की रामलीला लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान पाने में सफल हुई है।
कोंच नगर में 172 वर्ष पुरानी रामलीला का शुभारंभ आज शुक्रवार को दोपहर 1:20 पर पुख नक्षत्र में राम प्राकट्योत्सव के साथ हो गया। दोपहर एक बजे नगर के दर्जन भर विद्वान पंडितों रमेश पटैरिया, संजय रावत, नवनीत मिश्रा, अनुज मिश्रा, सोनू मिश्रा, सुदर्शन मिश्रा आदि द्वारा वैदिक रीति से मंत्रोचारण अनुष्ठान कराकर प्रभु श्रीराम का अपने अनुजों भरत, लक्ष्मण व रिपुदमन सहित अवतरण कराया गया। बैंड बाजों के बीच जैसे ही भगवान श्रीराम का प्राकट्य हुआ, गोले दागे जाने लगे। श्री धर्मादा रक्षिणी सभा द्वारा संचालित रामलीला में यजमान गौड़ वंशीय अतुल चतुर्वेदी के पुत्र नमन चतुर्वेदी गोपू रहे। इस मौके पर धर्मादा रक्षिणी सभा के अध्यक्ष विजय गुप्ता भोले, मंत्री विनोद दुबे लौना वाले, रामलीला समिति अध्यक्ष राजकुमार निरंजन छुन्ना, मंत्री संजय सोनी महेशपुरा वाले, अभिनय विभाग के अध्यक्ष पुरुषोत्तम रिछारिया, मंत्री सुधीर सोनी ने भी आहुतियां दी। इसके बाद सभी मूर्तियों को झूले में विराजमान कर उनकी आरती यजमान नमन चतुर्वेदी गोपू सहित सभा के पदाधिकारियो द्वारा उतारी गई। वही कोंच पालिकाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता ने भी भगवान को माला पहनाकर आशीर्वाद लिया और रामजन्म की शुभ सूचना गोले दागकर नगर वासियो को दी गई।
इस मौके, क्षेत्राधिकारी (सीओ) कोंच अर्चना सिंह,कोंच कोतवाल अरुण कुमार राय, पंडित राघवेंद्र तिवारी,कमलेश दुबे दोहर पुजारी, हरिश्चंद्र तिवारी, अखिलेश चचोदिया,अमित नगाइच, प्रमोद विदुआ, बसन्त अग्रवाल ,अनिरुद्ध मिश्रा, अमित यादव सभासद,संतोष तिवारी, मंजू नगाइच, राम सहाय मालिक, दिनेश मानव ,अमित नगाइच, पवन अग्रवाल, लालता अग्रवाल, सोरभ गुप्ता, मुकेश सोनी ,दिलीप अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, रम्मू अग्रवाल, आनन्द लोई वाले, प्रमोद सोनी, मिरकु महाराज, राजेश्वरी यादव ,कल्ले मास्टर, राजू मिश्रा, पुन्नी रिछारिया, पत्रकार रविकांत द्विवेदी, विवेक द्विवेदी, राहुल राठौर, दुर्गेश कुशवाहा, मारुति नन्दन, आकाश शांडिल्य, आशाराम मिश्रा,अरुण पटेल धनौरा सहित आदि लोग मौजूद रहे।
बाइट :० अतुल चतुर्वेदी कोषाध्यक्ष रामलीला समिति कोंच
बाइट :० संजय सोनी मंत्री रामलीला समिति कोंच
रविकांत द्विवेदी (RK) रिपोर्टर, जालौन…🖊️📹