• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

संघर्ष सेवा समिति परिवार के सदस्य रवि व दीक्षा का मनाया गया जन्मदिवस,समाजसेवी डॉ० संदीप

ByNeeraj sahu

Sep 27, 2024

संघर्ष सेवा समिति परिवार के सदस्य रवि व दीक्षा का मनाया गया जन्मदिवस,समाजसेवी डॉ० संदीप

झाँसी। संघर्ष सेवा समिति अपने सदस्य व सहयोगियों के साथ परिवारिक सम्बंधों को प्रगाढ़ करने हेतु सदस्यों की वैवाहिक वर्षगांठ एवं जन्मदिवस आदि कार्यक्रमों को आयोजित करती रहती है। इसी क्रम में संगठन के दो सदस्यों रवि राज गौतम और दीक्षा साहू का जन्मदिवस समिति कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया। दोनों सदस्यों का तिलक एवं माल्यार्पण व बुके भेंट कर केक काटा गया तत्पश्चात सभी के द्वारा मंगलमय जीवन और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी गई। इस अवसर पर समाजसेवी डॉ० संदीप ने कहा संघर्ष सेवा समिति के सभी सदस्य परिवार के रूप में अपने विशेष दिनों को एक साथ मिलजुल कर मनाते हैं। जिससे संगठन सशक्त होता है और एक दूसरे का सहयोग करने की भावनायें भी जागृत होती हैं। वर्तमान समय में हर व्यक्ति अपनी व्यक्तिगत व्यस्तताओं के चलते समय नहीं निकल पाता जिस कारण लोगों के बीच सामाजिक दूरियां बढ़ रही हैं। परन्तु कुछ अवसर ऐसे आते हैं जब हम सम्मिलित होकर एक दूसरे के साथ खुशियां बांट सकते हैं हमारी समिति का यही उद्देश्य है कि समाज की समस्याओं को दूर करने के साथ-साथ लोगों में आपसी समन्वय भी स्थापित कर सकें इसीलिए समय-समय पर हम कार्यक्रमों का आयोजन करते रहते हैं। इस अवसर पर संजीव कुमार बबीना, अविनाश पॉल, यशवंत नगरा, अंकुश मट्टू, राजकुमार, संदीप नामदेव, कमल मेहता, आशीष विश्वकर्मा, अरुण पांचाल, देवेंद्र सेन, राजू सेन आदि उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in

You missed