भेड़ पालन हेतु आवेदन करें 15 अगस्त तक
प्रदेश में गुणवत्तापरक ऊन का उत्पादन बढ़ाने एवं ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के नये अवसर प्रदान करने हेतु भेड़ पालन योजना संचालित है, जिसमें इकाई लागत मूल्य रू० 1,70,000 होगा जिसका 90 प्रतिशत रू0 1,53,000 राज्यांश (अनुदान) तथा 10 प्रतिशत रू० 17000 लाभार्थी अंश होगा।
योजनान्तर्गत जालौनी, मुजफ्फरनगरी, नाली, बीकानेरी, मांगरा, राम्बुले-मैरिनो क्रॉस, मैरीनो-नाली क्रॉस, राम्बुले नाली क्रॉस की भेड़ें पाली जायेंगी, जिसका क्रय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर जनपद टोंक राजस्थान व केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान मखदूम फरह मथुरा उ०प्र० द्वारा प्रमाणित ब्रीडर फार्मों से किया जायेगा। उक्त योजना के अन्तर्गत में आवेदन की अन्तिम तिथि 15.08.2024 है। उक्त योजना की अधिक जानकारी हेतु पशुपालक मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय, झांसी में सम्पर्क कर सकते हैं।