आज महिलाओ के द्वारा जड़ी बूटी दिवस के उपलक्ष्य में किया गया पौधा रोपण
झांसी_ आज गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में बलिदान पार्क में महिला पतंजलि जिला प्रभारी हंसलता’ एवं योग” शिक्षक ममता यादव गोदू कम्पाऊण्ड सिविल लाइन झांसी द्वारा हवन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ !
कार्यक्रम में योग शिक्षित महिलांए (बहनो) ने जड़ी बूटी दिवस के उपलक्ष्य में पौधारोपण किया गया ।
इसके उपलक्ष्य में उपस्थिति महिलाएं,
रेखा वैद्य राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय हिंदू महासभा भारत ,संजू शर्मा, कीर्ति गुप्ता,सुमन राठौर, शुसीला दुबे पार्षद,अर्चना राय,सीमा शाहू,सरोज गुप्ता,रेखा मेहता,रेखा बुसारी, अन्नपूर्णा यादव,अनीता खरे,सपना खरे,ममता अग्रवाल,अनीता मिश्रा,पूजा झां, शकुन्तला कुटार आदि महिलाएं उपस्थित रही !
अंत में सभी का आभार प्रकट रेखा वैद्य राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय हिंदू महासभा भारत ने किया !