पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों के हितार्थ संत रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना संचालित
** संत रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत आॅनलाइन आवेदन करें
झांसी: उप श्रमायुक्त नदीम अहमद द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों के हितार्थ संत रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना संचालित है। उक्त योजना की पात्रता शर्तो के अन्तर्गत पंजीकरण की वैधता कम से कम 365 दिन होना अनिवार्य है। बालक/बालिका की आयु 25 वर्ष या इससे कम हो तथा अधिकतम दो संतानों तक लाभ दिया जायेगा। इस योजना के अन्तर्गत सम्बन्धित कक्षा की उत्तीर्ण होने की अंकतालिका, आगामी कक्षा में प्रवेश की शुल्क रसीद, पिछले 12 माह में 90 दिन कार्य करने का प्रमाण पत्र एवं किसी अन्य सामान्य योजना में लाभ न प्राप्त होने का स्वघोषणा पत्र आदि आवश्यक अभिलेख होना अनिवार्य है।
उन्होने सर्वसाधारण से अनुरोध किया है कि पात्रता के अनुसार उपरोक्त योजना में निर्धारित कक्षा में प्रवेश तिथि के छः माह के भीतर समस्त अभिलेखों सहित किसी भी जन सेवा केन्द्र पर जाकर अपना आवेदन आॅनलाइन करा सकते है। आॅनलाइन वेबसाइट www.upbocw.in पर भी अपना आवेदन आॅनलाइन कर सकते है। उक्त योजना से सम्बन्धित अधिक जानकारी हेतु शेखर अवस्थी, दूरभाष नम्बर-7275669733 पर सम्पर्क कर सकते है।