कैसे होगा जनता का उद्धार,जब डॉक्टर कर रहे कमीशन का व्यापार,गरौठा से कृष्णकांत ने उठाये बड़े सवाल
गुरसरांय (झांसी)। सरकारी अस्पताल में शासन के सख्त आदेशों के बाद भी शासन द्वारा सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध दवाएं होते हुए भी डॉक्टर लोग दवाइयां मार्केट से अपने चहेते दुकानदारों को पर्ची लिखकर मोटे कमीशन के चक्कर में मरीजों और उनके साथ आए तीमारदारों के साथ खुल्लम खुल्ला लूट मचाए हुए हैं।लेकिन डॉक्टर ने कमाई के चक्कर में अपने चहेते बाजार के एक दवा दुकानदार के यहां से लाने को यह पर्ची लिखी है लेकिन पीड़ित की मजबूरी थी कि उसे इलाज कराना था तो वह बाहर से दबाएं खरीद कर लाया। 17 जुलाई सोमवार को केशकली ग्राम भगवंतपुरा,छोटू भगवंतपुरा,विनोद ग्राम सेमरी गुरसरांय सरकारी अस्पताल आये तो डॉक्टर साहब ने सभी मरीजों को कुछ दवाइयां बाहर से लाने को कहा लेकिन जब मरीजों ने डॉक्टर ओपी राठौर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से पूछताछ की यह दवाइयां अस्पताल में उपलब्ध नहीं है तो उन्होंने बताया यह दवाइयां अस्पताल में मौजूद हैं यदि डॉ. अमित बरसैया ने ऐसा किया तो उनके ऊपर जाँच करवाकर कार्यवाही की जायेगी। इस प्रकार गुरसरांय में ठगी का यह पहला मामला नहीं है आए दिन जनता के साथ घोर अन्याय शासन के नियम विरुद्ध यहां तैनात डॉक्टरों द्वारा काम किया जा रहा है पीड़ितों ने बताया गुरसरांय में यह दवाएं यहां तैनात डॉक्टर अमित बरसैया ने लिखी थी आज पीड़ित ने पत्रकारों के समक्ष आपबीती पूरी घटना के बारे में ए टू जेड जानकारी डॉक्टर ओपी राठौर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी गुरसरांय को दी है और पीड़ित ने बताया की अगर इस संबंध में कार्यवाही नहीं हुई तो वह जिले से लेकर लखनऊ मुख्यालय तक आला अधिकारियों और प्रदेश के मुख्यमंत्री को गुरसरांय अस्पताल में हो रही गंभीर अनियमितताओं के बारे में ज्ञापन देगा।