*जालौन बिग ब्रेकिंग*
*बिजली विभाग को लेकर लोगों में बड़ा आक्रोश, लगभग 2 घण्टे से कोंच उरई रोड किया जाम*
जनपद में बिजली की अघोषित कटौती की भीषण समस्या से जूझ रहे लोगों का फूटा गुस्सा।
बिजली न आने से ग्रामीणों ने लगाया जाम।
उरई कोंच रोड गढ़र तिराहे को पूरी तरह किया जाम।
किसानों ने लगाए नारे , हमारी मांगे पूरी करो,बिजली विभाग मुर्दाबाद के नारे।
मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद।
प्रभारी निरीक्षक उरई शिवकुमार राठौर की काफी समझने व सूझबूझ से आखिर खुला जाम।
रविकांत द्विवेदी, जालौन यूपी