• Fri. Jan 30th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

रेल समाचार l पर्यावरण दिवस पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

झाँसी l आज दिनांक 05.06.23 को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में मण्डल रेल प्रबन्धक आशुतोष की अध्यक्षता में झाँसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, ग्वालियर, मुरैना आदि प्रमुख स्टेशनों पर पर्यावरण को हरित बनाने हेतु जागरूकता सम्बंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया I मंडल में आयोजित कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष के नेतृत्व में पर्यावरण दिवस पर चित्रा चौराहा से स्टेशन होते हुए मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय तक प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें स्काउट एवं गाइड्स, बी टी सी प्रशिक्षु, एस टी सी प्रशिक्षुओं सहित अन्य अधिकारीगण व कर्मचारी द्वारा स्लोगन, पोस्टर्स आदि के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण तथा उसको हरा भरा रखने हेतु जागरूक किया गया I इस दौरान साइकिल की एक टोली भी रैली के साथ रही | स्टेशन पहुचकर सभी के द्वारा नुक्कड़ नाटक का अवलोकन किया गया, जिसके माध्यम से उपस्थित यात्री सहित सभी को पर्यावरण संरक्षण सम्बंधित नाटक प्रदर्शन कर जागरूक किया गया | मंडल रेल प्रबंधक ने डेमो दिखाकर उपस्थित जनों को स्टेशन पर संस्थापित बोतल क्रशिंग मशीन के उपयोग का तरीका समझाया तथा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में इसके उपयोग की अपील की |
इसके पश्चात् मंडल रेल प्रबंधक द्वारा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में पर्यावरण संरक्षा हेतु पौधारोपण किया I आशुतोष ने बताया कि वर्तमान परिवेश में वृक्षारोपण क्यों आवश्यक है, इसके क्या-क्या फायदे है मानव जीवन के लिए वृक्षारोपण कितना अहम है | बिना वृक्षों के एक स्वस्थ्य जीवन की कल्पना करना सम्भव ही नही है | इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक सहित अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) आर डी मौर्य, अपर मंडल रेल प्रबंधक(इंफ्रा) विवेक मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राकेश निगम, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवम् दूरसंचार इंजिनियर अमित गोयल,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (ओ एंड एफ) अमित तिवारी, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी बी के चतुर्वेदी, जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह, स्टेशन निदेशक सीमा तिवारी सहित अन्य अधिकारीगण,कर्मचारीगण और स्काउट्स एवम् गाइड्स ने कार्यक्रम में भागीदारी की।

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती रेनू गौतम, मोनिका गोयल, ऋचा चतुर्वेदी सहित अन्य सदस्याओं द्वारा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में वृक्षारोपण किया गया ।

मंडल के सभी इकाइयों, स्टेशनों डिपो आदि में भी वृक्षारोपण कार्यक्रम आजोजित किया गया ।रेल प्रशासन द्वारा पर्यावरण का ध्यान रखते हुए प्रति वर्ष “विश्व पर्यावरण दिवस” पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जिससे पर्यावरण संरक्षण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें |

 

Jhansidarshan.in