कस्तूरबा गाँधी विद्यालयों में बालिकाओं का होगा साप्ताहिक स्वास्थ्य परीक्षण
*विशेषज्ञता के अनुरूप चिकित्साधिकारी दें अपनी सेवाएँ- अपर निदेशक*
*मण्डल की सभी डेन्टल यूनिट को क्रियाशील बनाने के निर्देश*
झाँसी।
स्वास्थ्य विभाग के संचालित विभिन्न कार्यक्रमों व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की गतिविधियों की प्रगति की मण्डल स्तरीय समीक्षा बैठक अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डा. आर.के. सोनी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में अपर निदेशक ने सभी सी.एम.ओ. को मण्डल के सभी कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों में पढ़ रहीं छात्राओं के स्वास्थ्य की देखभाल सुनिश्चित कराने के लिये निर्देश दिये।
अपर निदेशक स्वास्थ्य ने कहा कि कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों में साप्ताहिक स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चत कराये जाने के लिये जनपद स्तर पर एक नोडल अधिकारी नामित होंगे जो इस कार्य की निगरानी करेंगे। आवश्यकता पड़ने पर आर.बी.एस.के. की टीम के अतिरिक्त एक एम.बी.बी.एस. चिकित्सक को भी स्वास्थ्य परीक्षण के दिन इन विद्यालयों में भेजा जायेगा। विद्यालयों में जाने वाली टीम में अधिकांश सदस्य महिला होंगी। बालिकाओं को उपचार के साथ-साथ परामर्श सेवाएं- व्यक्तिगत स्वच्छता, मानसिक स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य शिक्षा के अन्य बिन्दुओं पर जानकारी दी जायेगी। यदि किसी बालिका में विशेष बीमारी के लक्षण दिखाई देंने पर समुचित उपचार एवं छात्राओं को सेनटरी नैप्किन भी वितरित कराने के निर्देश दिये।
समीक्षा बैठक में एन.एच.एम. के मण्डलीय परियोजना प्रबंधक आनन्द चौबे ने एक प्रस्तुतिकरण के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की स्थिति को प्रस्तुत किया तथा प्रगति में सुधार के लिये प्रस्तावित कार्यवाही पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि आयुक्त झाँसी मण्डल के निर्देश पर सभी प्रसव इकाईयों में जन्म ले रहे नवजात शिशु का जन्म पंजीकरण डिस्चार्ज से पूर्व कराये जाने के सबंध में कार्यवाही से अब 85 प्रतिशत से अधिक बच्चों को सरकारी स्वास्थ्य इकाईयों पर जन्म प्रमाण पत्र डिस्चार्ज से पहले दिये जाने लगे हैं। आगामी एक माह में जन्म मृत्यु पंजीकरण के कार्य के लिये जनपद स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक कराये जाने के लिये कहा गया है।
अपर निदेशक ने बताया कि झाँसी मण्डल के अनेक स्वास्थ्य केन्द्रों पर डेन्टल सर्जन तैनात हैं परन्तु उनकी सेवाओं को विस्तार देने के लिये आवश्यक उपकरणों की कमी देखी गयी है। इस कमी को दूर करने के लिये अपर निदेशक ने इकाईवार गैप चिन्हित कर सभी डेन्टल यूनिट को क्रियाशील करने के निर्देश दिये हैं।
प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड बनाये जाने की समीक्षा की गयी जिसमें बताया गया कि मण्डल में 8 लाख से अधिक गोल्डन कार्ड बनाये जा चुके हैं तथा 48761 मरीजों ने इस योजना का लाभ लिया है। अपर निदेशक ने कहा है कि शेष बचे लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड शीघ्र बनाये जायें। सी.एच.सी. एवं जिला स्तरीय चिकित्सालयों में सिजेरियन प्रसव की समीक्षा की गयी जिसमें जालौन जनपद में माधौगढ़ एवं कोंच, झाँसी में गुरसरांय तथा ललितपुर में महरौनी में सिजेरियन प्रसव की सेवाएँ शुरु कराने के निर्देश दिये गये।
अपर निदेशक ने सुझाव दिया है कि चिकित्सकों की उपलब्धता चेक करने के लिये प्रतिदिन 10 से 11 बजे के बीच सभी सी.एम.ओ. वीडियो काल के माध्यम से वर्चुअल सपोर्टिव सुपरविजन करें ताकि चिकित्सकों की उपस्थिति के साथ-साथ अन्य सेवाओं की चेकिंग हो सके।
बैठक में मण्डल के सभी सी.एम.ओ., सी.एम.एस., ए.सी.एम.ओ. तथा एन.एच.एम. के सभी प्रबंधक सहित विभिन्न डेवलपमेन्ट पार्टनर के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मण्डलीय परियोजना प्रबंधक आनन्द चौबे ने किया।
