*विद्युत- विभाग ने चलाया सघन चेकिंग अभियान, बिजली चोरो में हड़कंप*
By
May 28, 2022
*विद्युत- विभाग ने चलाया सघन चेकिंग अभियान, बिजली चोरो में हड़कंप*
*नदीगांव* नदीगांव में विद्युत विभाग ने अभियान चला कर बिजली चोरो में हड़कंप सा मचा दिया है। बिजली चोरी रोकने के प्रयास से निकले जे. ई. जितेंद्र वर्मा जैसे नदीगांव पहुँचे, उन्हें कुछ लाइट की कड़ियाँ दिखाई दी तो फिर उन्होंने अभियान को तेज किया तो फिर उन्होंने 20 फर्जी लाइट पकड़ी,25 के बिल बकाया होने पर लाइट काट दी गई।इस मौके पर जे ई जितेंद्र वर्मा ,टी जी टु हुकुम सिंह,हर्ष गुप्ता,सज्जित, पिंटू शर्मा,सुशील,राजेश लाइन मेन ,कमल लाइनमेन आदि लोग रहे।