• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*मंडलायुक्त झाँसी अजय शंकर पांडे की अनोखी पहल,ग्राम रगौली से सद्भावना ग्राम योजना का फीता काटकर किया शुभारंभ*

By

May 28, 2022

*मंडलायुक्त झाँसी अजय शंकर पांडे की अनोखी पहल,ग्राम रगौली से सद्भावना ग्राम योजना का फीता काटकर किया शुभारंभ*

मंडलायुक्त अजय शंकर पांडे ने अनोखी पहल शुरू की है। उन्होंने जालौन के डकोर विकासखंड के ग्राम रगौली से सद्भावना ग्राम योजना का शुभारंभ फीता काटकर किया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रधान और उनके प्रतिबंधियों को एक साथ लाकर गांव का विकास कराना है। मंडलायुक्त ने कहा कि चुनाव हार चुके प्रधान के प्रतिबंधियों को विकास सलाहकार नियुक्त किया जाए जिससे गांव के विकास में किसी प्रकार की कोई अड़चन न आ सके।
मंडलायुक्त अजय शंकर पांडे ने कहा कि मंडल के अंतर्गत आने वाले जालौन झांसी और ललितपुर के 3 गांव चयनित किए हैं जिसकी शुरुआत जालौन के डकोर विकासखंड के रगोली गांव से की है। मंडलायुक्त अजय शंकर पांडेय जालौन की जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और पुलिस अधीक्षक रवि कुमार के साथ डकोर विकासखंड के रगोली पहुंचे। जहां उन्होंने सद्भावना ग्राम योजना का शुभारंभ फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम प्रधान और उनके खिलाफ चुनाव लड़ने वाले प्रतिबंधियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया और उन्हें गांव के विकास के लिये विकास सलाहकार बनाया है। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान देखने को मिलता है कि आपस में वैमनुषता फैलती है। जिससे गांव का विकास प्रभावित होता है साथ ही कानून व्यवस्था में भी बहुत समस्याएं आती हैं। इसके लिए उन्होंने सद्भावना ग्राम योजना लागू की है, जिसमें गांव के हर व्यक्ति एक दूसरे का साथ देकर गांव के विकास के लिए कार्य करें व आपसी भाईचारा बना रहे। उन्होंने कहा कि प्रधान के साथ चुनाव लड़ने वाले अन्य प्रत्याशियों को इसमें जोड़ा गया है, उनके प्रतिबंधियों को विकास सलाहकार बनाए गए हैं और वह विकास के एजेंडे में शामिल रहेंगे।
उन्होंने कहा कि एक सर्वे कराया था और झांसी मंडल की सभी ग्राम पंचायतों को एक पत्र लिखा था, जिसमें इस योजना के बारे में विस्तार से बताया गया था, जिसमें कई पंचायतों की फीडबैक भी आई थी और कई ग्राम पंचायतों ने इसमें संशोधन की बारे में जानकारी दी थी, जिसके बाद पायलट प्रोजेक्ट के माध्यम से जालौन की रंगोली को चयनित किया है। ललितपुर में सोमवार को झांसी जनपद में मंगलवार को इसकी शुरुआत जालौन से की गई। उन्होंने कहा कि देश में यह पहला सद्भावना ग्राम योजना लागू की गई है। उन्होंने कहा कि जैसे ही सद्भावना ग्राम योजना सफल होता है, तो इसे शासन को भेजा जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य है कि गांव में शांति और सद्भावना बनी रहे। उन्होंने कहा कि जो भी गांव सद्भावना ग्राम योजना के अंतर्गत आते हैं, उन गांव के लोगों को पहली प्राथमिकता दी जाएगी जिससे उनकी समस्याओं का निराकरण किया जा सके।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि पहले गांव के एक व्यक्ति की समस्या पूरे गांव की होती थी, मगर कुछ समय से देखा जा रहा है कि गांव के किसी व्यक्ति की समस्या होती है तो वह केवल उसी व्यक्ति की समस्या के रूप में गांव के लोग देखते हैं। उन्होंने कहा कि प्रयास है कि फिर से वही समय आ जाए जिससे एक व्यक्ति की समस्या पूरे गांव की समस्या हो जाये। इसीलिए गसद्भावना ग्राम योजना का मुख्य उद्देश्य गांव में शांति और कानून-व्यवस्था कायम बनी रहे और गांव के विकास में सबका योगदान रह सके। सद्भावना ग्राम योजना कार्यक्रम के दौरान मंडलायुक्त अजय शंकर पांडेय ने ग्राम प्रधान बलराम पाल के साथ उनके खिलाफ चुनाव लड़ने वाले सभी प्रतिबंधियों को सम्मानित किया जिससे वह गांव के विकास में अपना अहम योगदान दे सकें। इस कार्यक्रम के दौरान मंडलायुक्त ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म अन्नप्राशन कार्यक्रम तथा वृक्षारोपण भी किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पूनम निगम, अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र देव शर्मा, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

रविकांत द्विवेदी, जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in