*बड़ा मील में सावन तीज पर बाबू जी के यहाँ सजाई गई सुन्दर लड्डू गोपाल जी की झाँकी*
रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी
कोंच में एस एन गुप्ता( बड़ा मील) में सुरेश गुप्ता (बाबू जी) के यहां सावन तीज पर लड्डू गोपाल की सुन्दर झाँकी सजाई गई। पूजा अर्चना करने के बाद बड़ा मील में भगवान को सजाने सवारने का काम किया गया। इसके बाद लड्डू गोपाल जी को झूला पर विराजमान किया गया। इसके बाद उनको फल व मिष्ठान का भोग लगाया गया व उन्हें खूब झूला झुलाया गया। यहाँ पर बाबू जी के मिलने वाले लोग भी आये और भगवान की झांकी के दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। एस एन गुप्ता पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सुरेश गुप्ता बाबू जी ने बताया कि हमारे घर पर हमारी नातिन लावण्या (लवी) गुप्ता व ध्वनि (धोनी)गुप्ता ने बड़े ही मनोयोग से भगवान लड्डू गोपाल जी की विधिवत विधिविधान से पूजा अर्चना की और सावनतीज पर हमारे पूरे परिवार ने भगवान को झूला झुलाया और उनसे अपने परिवार पर ऐसे ही कृपा बनाये रखने का आशीर्वाद भी माँगा।