*गुलाबी गैंग ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन, उपजिलाधिकारी जालौन को सौंपा* *रिपोर्ट- रविकांत द्विवेदी*
महिलाओं की जन समस्याओं को लेकर आज़ गुलाबी गैंग ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी जालौन को सौंपा। आज़ करीब आधा सैकड़ा महिलाएं ने गुलाबी गैंग की महिला कमांडर अंजू शर्मा के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी करते हुए एक ज्ञापन सौंपा मीडिया से बातचीत में गुलाबी गैंग की कमांडर अंजू शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए एक ज्ञापन उन्होंने उपजिलाधिकारी जालौन मीनू राणा को सौंपा है जिसमें उन्होंने मांग की कि समाजवादी सरकार में चालू की गई महिलाओं की पेंशन को पुनः चालू किया जाए तथा प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रही गड़बड़ी की न्यायिक जांच करा कर पात्रों को आवास योजना का लाभ दिलाया जाए।