*बड़े ही भक्तिभाव से प्रथम व दर्श ले गए लड्डू गोपाल को घर, विधिवत की पूजा अर्चना*
सावनतीज पर कोंच नगर निवासी पत्रकार रविकान्त द्विवेदी के पुत्र प्रथम द्विवेदी व दर्श द्विवेदी अपने घर लड्डू गोपाल जी को बड़े ही भक्तिभाव के साथ लेकर आये और उनकी विधिवत पूजा अर्चना करके उनको विधि विधान के साथ अपने घर में बैठाया। प्रथम द्विवेदी व दर्श द्विवेदी ने शंख, झालर बजाकर भगवान की खूब पूजा अर्चना की व उनको मिष्ठान का भोग लगाया। प्रथम व दर्श द्विवेदी ने बताया कि आज वह अपने घर में लडडू गोपाल जी को लेकर आये हैं इससे वह बहुत ही प्रसन्न हैं। उंन्होने बताया कि वह अपने घर में जो लड्डू गोपाल लेकर आये हैं वह उन्हें एक श्रद्धालु भक्त ने दिए हैं और हम लोगों से यह वचन भी लिया है कि हम उनकी देखभाल व पूजा पाठ पूरे मनोयोग से करेंगे। आज अपने घर पर भगवान लाकर हम बहुत प्रसन्न है। द्विवेदी परिवार में लड्डू गोपाल की पूजा अर्चना के बाद आज सावनतीज पर उन्हें झूला भी झुलाया गया।