• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*विकास भवन सभागार में मेजर एवं सेना के जवानों का विदाई समारोह हुआ सम्पन्न*

*विकास भवन सभागार में मेजर एवं सेना के जवानों का विदाई समारोह हुआ सम्पन्न*

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में मेजर एवं सेना के जवानों का विदाई समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा सेना के जवानों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यो की सराहना करते हुये कहा कि जालौन में बाढ़ जैसी विभीषिका के समय सेना के जवानों ने अपने प्राणों की परवाह ने करते हुये बाढ़ पीड़ितों की बाढ़ में फसे हुये व्यक्तियों की मदद की एवं उन्हे प्राण रक्षा प्रदान की। जिलाधिकारी द्वारा यह भी कहा गया कि सेना के द्वारा किये गये कार्यो को जनपद हमेशा याद रखेगा, इनके द्वारा किये गये कार्यो को भुलाया नही जा सकता हैं। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा मेजर दीपांकर त्यागी एवं मेजर सौरभ हरधर को महारानी लक्ष्मी बाई की मूर्ति स्मृति चिन्ह के रूप में तथा साल उढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होने बताया कि बचाव कार्य हेतु सेना के 89 जवान लगाये गये थे जिन्होने अथक प्रयास कर दिन और रात को देखे बिना बाढ़ पीड़ितों की सहायता की।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) पूनम निगम, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र त्रिपाठी सहित सेना के जवान मौजूद रहे।

रविकांत द्विवेदी,जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in