समाजवादी पार्टी छात्र सभा जिलाध्यक्ष द्वारा पूर्व सांसद फूलन देवी की जयन्ती मनाई गई रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता
झाँसी कस्बा पूँछ के मतान मुहल्ला में समाज वादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष प्रज्ज्वल यादव के नेतृत्व में पूर्व सांसद फूलन देवी की जयंती चित्र पर माल्यर्पण कर मनाई गई जिसमें उपस्थित लोगो को जानकारी देते हुए बताया कि फूलन देवी ने अपने अधिकारो के प्रति समाज मे स्थित समाज के दुश्मनों से डटकर मुकावला किया आधे जीवन से अधिक का जीवन जंगल मे व्यतीत कर गरीबो के हक के लिए लड़ाई की साथ ही पीड़ितों को न्याय एवं अपराधियो को कड़ी सजा दी जयंती समारोह में भूरे चौधरी ,प्रकाश ड्राइवर ,बबलू चौधरी ,दयाशंकर चौधरी ,महेंद्र चौधरी ,हरप्रसाद चौधरी ,जीतू यादव पूँछ ,नमो यादव ,अंकुश कुमार चौधरी राघवेंद्र गौतम ,असलम मंसूरी सेसा,मानवेंद्र यादव,राजा मंसूरी ,छोटू सेसा ,गोलू गौतम ,रवि गौतम ,छोटू पुजारा ,प्रदीप चौधरी ,उत्तम गौतम ,सोनल वर्मा ,रईस खान ,चांद मंसूरी ,चरण सिंह, आदि मौजूद रहे।