• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झांसीवासी खेल के प्रति बद्री प्रसाद लाहौरी के त्याग को कभी भुला नहीं सकेंगे

By

Aug 7, 2021

नवगयुग स्पोर्टस अकादमी द्वारा अन्र्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त निर्णायक और सुप्रसिद्व तैराक स्वश्री बद्री प्रसाद लाहौरी की श्रद्वांजलि सभा सिद्वों का चैपड़ा पर दीन दयाल मिश्रा की अध्यक्षता और आर एस सिकौरिया के मुख्य अतिथ्य मंे आयोजित की। सिकौरिया ने अपनी श्रद्वांजलि अर्पित करते हुए कहा कि झांसीवासी खेल के प्रति बद्री प्रसाद लाहौरी के त्याग को कभी भुला नहीं सकेंगे। प्रबन्धक मज़हर अली ने कहा कि बद्री प्रसाद लाहौरी का प्रयास था कि झांसी में अन्र्तराष्ट्रीय स्तर का तरणताल हो और झांसी की प्रतिभाएं निखारी जाएं जो देश और दुनियां में झांसी का नाम रोशन करें जो उनका स्वप्न पूरा नहीं हो सका लेकिन उनके स्पप्न को साकार करने के लिए हम सब कृतसंकल्प हैं। अध्यक्ष दीन दयाल मिश्रा ने कहा कि ब्रदी प्रसाद लाहौरी ने तैराकी के लिए जो त्याग किया उसकी मिसाल नहीं मिलती है। उन्होंने अपने जीवन को तैराकी के लिए वक्फ कर दिया था। हम उनसे प्रेरणा लेते हैं और प्रयास करेंगे कि झांसी से अच्छे तैराक निकल कर अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर झांसी का नाम रोशन करें। झांसी के प्रतिभाशाली तैराक शेख मोहम्मद मुशीर, दीपांशु कुशवाहा, विशाल रावत, अकरम हाशमी, हिमांशु कुशवाहा, स्नेहा रावत, सुविधि सिंह, प्रियांशु कुशवाहा को सम्मानित किया गया।

 

इस मौके पर राम बाबू बारी, हर नारायण, विनोद महाजन, पुष्पा मिश्रा, अशोक विश्वकर्मा, गगा कुशवाहा और शंकर दयाल राठौर उपस्थित रहे।

 

Jhansidarshan.in