
आज दिनांक: 07.08.21 को झाँसी मंडल के महोबा-खजुराहो नए विद्युतिकृत रेलखंड पर पहली बार मालगाड़ी दौडाई गयी I हाल ही में सम्पन्न हुए रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण उपरांत उक्त रेलखंड पर अधिकतम स्वीकृत अनुमेय गति 100 किमी प्रति घंटा निर्धारित की गयी है I
उल्लेखनीय है कि झाँसी मंडल के ज्यादातर भाग विद्युतिकृत है, शेष बचे ब्रॉड गेज खंड पर विद्युतीकरण का कार्य प्रगति पर है I महोबा-खजुराहो रेलखंड 64 किलोमीटर का है, जिसमें लगभग 50 करोड़ की लागत से विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है I यह कार्य महोबा-खजुराहो-उदयपुरा खंड के अंतर्गत किया गया है I उक्त खंड में खजुराहो से उदयपुरा के मध्य विद्युतीकरण का कार्य प्रगति पर है I
विद्युतीकृत ऊर्जा पर्यावरण के अनुकूल होती है, इसके इस्तेमाल से कार्बन के उत्सर्जन में कमी आती है जोकि पर्यावरण के लिए बेहद लाभप्रद है I
रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है की परिचालनिक कारणों से ट्रेनों को कॉशन पर धीमी गति से संचालित किये जाने के कारण ट्रैक पर अतिप्रजन होने के चलते मिम्लिखित गाड़ियों का संचालन रद्द किया जा रहा है :
- गाडी सं 01807 झाँसी-आगरा को यात्रा आरम्भ तिथि 09.08.21 से 15.08.21 तक रद्द किया जाता है I
- गाडी सं 01808 आगरा-झाँसी को यात्रा आरम्भ तिथि 09.08.21 से 15.08.21 तक रद्द किया जाता है I
—