दो हिस्सों में बटी माल गाड़ी ट्रेक जाम होने के कारण करीब एक घंटे खड़ी रही दरभंगा एक्सप्रेस करीब दो घण्टे जाम रहा कानपुर झांसी रेलवे ट्रेक रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झाँसी कस्बा पूँछ स्थित एरच रोड रेलबे स्टेशन के पास कानपुर से झाँसी की तरफ जा रही एक मालवाहक ट्रेन अचानक दो हिस्सों में बटगई रेलवे इंजन के साथ करीब तीन बोगी आगे निकल गई जबकि बाकी बोगियां बाबई रेलबे क्रासिंग पर छूट गई ट्रेन चालक जब तक समझ पाता जब तक करीब 600 मीटर ट्रेन आगे निकल चुकी थी समय करीब डेढ़ बजे दोपहर हुए इस छोटी सी गलती से बडा हादसा होने से टलगया जानकारी के मुताविक झाँसी कानपुर रेलवे लाइन पूँछ में स्थित रेलवे स्टेशन पर कानपुर से झाँसी की ओर कोयला ले जा रही ट्रेन क्रमांक 34025 कपलिंग निकलने की बजह से अचानक दो हिस्सों में बटगई बही झाँसी से कानपुर की ओर जा रही दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन को चितगुवा रेलवे क्रासिंग पर रोकना पड़ा वही प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दरभंगा एक्सप्रेस को यात्रियों सहित करीब डेढ़ घण्टे इंतजार करना पड़ा वही सूचना के बाद पहुंचे रेल अधिकारियों द्वारा दूसरा इंजन ले जा कर पीछे से धक्का लगाने के बाद बोगियां आगे हुई बही डाउन लाइन खाली होने के बाद एक्सप्रेस को निकाला जा सका ट्रेन के दो हिस्सों में बट जाने के कारण बाबई एवं समथर मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध रहे लोग जान पर खेलते हुए मोटर साइकिल को ट्रेन के आगे से निकालते देखे गए वही केई यात्रियों को अपना मार्ग बदलना पड़ा।