• Mon. Jul 14th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

शाखा प्रबन्धक के स्तान्तरण पर किया गया विदाई समारोह लोगो ने गिफ्ट भेंट कर की विदाई, रिपोर्ट, दयाशंकर साहू, नरेन्द्र सविता

By

Jul 31, 2021

शाखा प्रबन्धक के स्तान्तरण पर किया गया विदाई समारोह लोगो ने गिफ्ट भेंट कर की विदाई रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता

ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार

झाँसी कस्बा पूँछ क्षेत्र की इकलौती बैंक शाखा पंजाब
नेशनल बैंक के शाखा प्रबन्धक क्रान्ति कुमार भारती के ट्रांसफर पर एक विवाह घर मे कस्बा व क्षेत्र के सम्भ्रांत लोगो द्वारा बिदाई कार्यक्रम सम्पन्न किया गया जिसमें संचालन करते हुए उपशाखा प्रबंधक चन्देल ने बताया कि 6 मई 2019 में शाखा में उपशाखा प्रबन्धक का पदभार ग्रहण किया अच्छे कार्य को देखते हुए शाखा में ही शाखा प्रबन्धक के पद पर अशीन हुए बैंक कर्मचारियों अधिकारियों से गहरी पैड बनाकर स्नेह के साथ शाखा में सभी कर्मचारियों के साथ कदम से कदम मिला कर सभी का सहयोग करते हुए अच्छे बैंकर्स की भूमिका अदा की बही डॉ सी बी सिंह ने बताया कि नॉकरी में आना जाना तो लगा रहता है लेकिन उत्कर्षण कार्य करने बाले अधिकारी हमेशा याद किये जाते है शाखा प्रबंधक क्रांति कुमार भारती द्वारा क्षेत्रीय जनता द्वारा भरपूर सहयोग प्रदान किया गया कोरोना काल मे भी शाखा में कार्य चलता रहा साथ ही बताया कि लेकिन कस्बे में एक बैंक की और अति आवश्यकता को बताते हुए शाखा की मांग की विदाई समारोह में भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह सेंगर, उपनिरीक्षक रमाशंकर तिवारी, चेतराम तिवारी द्वारा शाखा प्रबंधक के कार्यो की सराहना की गई वही ग्राम प्रधान पूँछ लाखन सिंह यादव एवं बुद्धन सिंह ने बताया कि ऐसे अधिकारी लोगो के ह्रदय में स्थान बना लेते है जबकि शाखा प्रबंधक क्रांति कुमार भारती ने अपने रुंधे हुए गले से सभी आगंतुको का आभार व्यक्त किया स्वागत नितेन्द्र राजपूत द्वारा किया गया वही प्रधान खजांची मानवेन्द्र सिंह, एवम अनिमेन्द्र सिंह सहित बब्लू यादव, रामप्रकाश यादव,
ज्ञाप्रशाद यादव, राजू , सुनील कुमार, राकेश,अच्छन परिहार, नितिन, आदि ने उपहार भेंट कर शाखा प्रबंधक को विदाई दी इस दौरान क्षेत्र के सम्भ्रांत लोग मौजूद रहे।

Jhansidarshan.in

You missed