*दबंगो ने गर्भवती महिला व उसके परिजनों से की मारपीट,वीडियो हुआ वायरल रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी*
मामला जनपद जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पडरी से सामने आया है जहां गर्भवती महिला उपचार कराकर झांसी से लौट रहे एक परिवार के साथ कुछ अज्ञात लोगों ने मारपीट की है। संबंधित मामले में जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक जनपद के उरई नगर क्षेत्र के रहने वाले एक परिवार की गर्भवती महिला का उपचार कराकर लौटते समय कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पडरी के पास एक वाइक सवार युवक से ओवरटेक करने को लेकर कुछ कहासुनी हुई और देखते ही देखते मामले ने तूल पकड़ लिया और वाइक सवार युवक ने फोन कर अपने कुछ साथियों को मौके पर बुलाया और मारुति वैन में सवार परिवार के साथ मारपीट करने लगे। पीड़ितों की अगर मानें तो उन्होंने गर्भवती महिला के साथ तथा उसकी सास के साथ भी मारपीट की है। हालांकि कुछ देर बाद वो लोग मौके से नौ दो ग्यारह हो गए और पीड़ितों ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी 112 तथा स्थानीय पुलिस को दी है। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।