• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*हैंडपंप खराब होने से ग्रामीण हुए पानी के लिए व्याकुल रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी*

हैंडपंप खराब होने से ग्रामीण हुए पानी के लिए व्याकुल रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी

कुठौन्द /जालौन थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम एको में सालों से रिबोर के लिए पड़े हैडपम्प में शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नही हुई जबकि अधिकारी के लिखित आदेश के बाबजूद भी आज तक सही नही हुआ?
एको निवासी ब्रजेश तिवारी ने बताया है कि हैडपम्प के रिबोर के लिए प्रार्थना पत्र दिया था जिसपर जनसुवाई के दौरान अधिकारियों द्वारा 1 हफ्ते में रिबोर के लिए आश्वासन दिया गया था लेकिन अभी तक न रिबोर के लिए मशीन आयी और न सामान मंगाया गया। जिससे ग्रामीणों में बहुत रोष है। एको निवासी ब्रजेश तिवारी, बीनू गुप्ता,बहादुर अली, श्रीराम गुप्ता,इस्लाम,शहीद,रविन्द्र राठौर,देवकीनन्दन आदि लोगो ने कहा कि अगर जल्द रिबोर न किया गया तो अब वह मुख्यालय जाकर जिलाधिकारी से शिकायत करेंगे|

Jhansidarshan.in