*हनुमान मंदिर पर सुन्दरकांड एवं सत्यनारायण भगवान कि कथा का आयोजन किया गया रिपोर्ट:- प्रदीप*
आज दिनांक 24-07-2021 को स्किल्ड इंडिया सोसाइटी द्वारा चन्द्रसेखर आजाद चौराहा, झाँसी के पास स्थित हनुमान मंदिर पर सुन्दरकांड एवं सत्यनारायण भगवान कि कथा का आयोजन किया गया | स्किल्ड इंडिया सोसाइटी के डायरेक्टर श्री नीरज सिंह ने बयाता कि इस मंदिर में लगी मूर्तियाँ समय के साथ खराब हो रही थी | मूर्तियों का रंग आदी खराब हो चुका था | स्किल्ड इंडिया द्वारा मंदिर की मूर्तियों का नवीनीकरण कराया गया | सभी मूर्तियों का रंग रोगन कर उन्हें एकदम नया कर दिया गया है | आज गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष पर नवीनीकरण का कार्य पूर्ण होने पर मंदिर में सुन्दरकांड एवं सत्यनारायण भगवान कि कथा का आयोजन स्किल्ड इंडिया सोसाइटी द्वारा कराया गया | बाद में स्किल्ड इंडिया द्वारा एक छोटे भण्डारे का भी आयोजन किया गया | इस अवसर पर संजीव श्रृंगीऋषि निवर्तमान क्षत्रिय उपाध्यक्ष, हेमन्त परिहार पूर्व जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा, निशांत रवींद्र शुक्ल, भाजयुमो, झाँसी, नागेंद्र पाल सिविल लाइंस मण्डल अध्यक्ष, मीडिया बन्धु, संजय दीक्षित, राज पाल, प्रतीक खरे, संजय गुप्ता, रश्मी कुशवाहा, स्वाती गुप्ता,पवन कुमार, रामेश, पुनीत गंगिल एवं स्किल्ड इंडिया सोसाइटी का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा |