• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*एंबुलेंस कर्मचारियों ने शांतिपूर्ण तरीके से किया धरना प्रदर्शन*

*एंबुलेंस कर्मचारियों ने शांतिपूर्ण तरीके से किया धरना प्रदर्शन*

रिपोर्ट -रविकांत द्विवेदी

आज दिनांक 23 तारीख को जिला अस्पताल जालौन में एंबुलेंस कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया एंबुलेंस कर्मचारियों के बुंदेलखंड अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने बताया कि हमारे एंबुलेंस के लगभग 1200 कर्मचारियों को निकाला जा रहा है जिसकी वजह से आज जिला अस्पताल में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है और ए एल एस एंबुलेंस सेवा को बंद कर दिया गया है। आने वाले समय में अगर हमारे 12 सौ कर्मचारियों को वापस नहीं लिया गया तो समस्त उत्तर प्रदेश में एंबुलेंस कर्मचारी प्रदेश व्यापी हड़ताल करेंगे साथ ही में उन्होंने यह भी बताया 23 तारीख से 26 तारीख तक कर्मचारी शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करेंगे अगर 26 तारीख की रात 12:00 बजे तक कर्मचारियों का समाधान नहीं किया गया तो समस्त उत्तर प्रदेश में 108 ,102 ए एल एस एंबुलेंस सेवा का चक्का जाम कर दिया जाएगा जिसकी जिम्मेदार सरकार और संस्था होगी इस धरने में जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह चौहान जिला उपाध्यक्ष सतवीर सिंह चौहान जिला कोषाध्यक्ष विष्णु तिवारी जिला महामंत्री नीरज कुमार दत्ता जिला मीडिया प्रभारी अजय कुमार जिला हेल्पडेस्क अंजू वर्मा एवं जिले के कई कर्मचारी भी मौजूद रहे।पायलट आदित्य कुमार, सत्येंद्र कुमार, मनीष कुमार, आदित्य कुमार, अनिल कुमार सहित सभी लोगों ने धरना को मजबूत बनाकर के यह भी बताया आने वाले समय में सरकार अगर हमारी समस्याओं का समाधान नहीं करती है तो समस्त उत्तर प्रदेश में प्रदेश व्यापी हड़ताल करेंगे।

Jhansidarshan.in