*एट पुलिस ने जिला बदर अपराधी किया गिरफ्तार रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी*
जालौन:-पुलिस अधीक्षक जालौन के क्राइम फ्री जालौन की ओर एक और सराहनीय कदम बढ़ाया गया है। क्षेत्राधिकारी कोंच राहुल पाण्डेय के नेतृत्व में एट थाना प्रभारी विनय दिवाकर की टीम ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर एक शातिर दिमाग जिला बदर अपराधी गिरफ्तार किया हैं और इसके पास से एक चाकू भी बरामद किया गया है। संबंधित मामले में क्षेत्राधिकारी कोंच राहुल पाण्डेय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का नाम कलूटे उर्फ हरी सिंह निवासी ग्राम वर्ध थाना क्षेत्र एट का रहने वाला है और इसके खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में करीब 11 मुकदमे दर्ज हैं और इसे जिला प्रशासन ने 6 माह के लिए जिला बदर अपराधी घोषित किया गया है। फिलहाल गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।